MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, साढ़े चार साल बाद ही निकाय अध्यक्ष को हटाने का अविश्वास प्रस्ताव समेत इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

Mohan cabinet meeting today: सरकार मध्य प्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1961 में संशोधन करके अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अवधि एक बार फिर बढ़ा सकती है। नगरीय निकाय एवं आवास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है।

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, साढ़े चार साल बाद ही निकाय अध्यक्ष को हटाने का अविश्वास प्रस्ताव समेत इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

CM Dr. Mohan Yadav Meeting | Image Source | IBC24

Modified Date: August 26, 2025 / 08:38 am IST
Published Date: August 26, 2025 8:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1961 में संशोधन
  • 100 मेगावाट सोलर और 60 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट का प्रस्ताव
  • सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक

भोपाल: MP Cabinet Meeting today, मध्यप्रदेश में आज डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के जारी कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक लेंगे।

मध्य प्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1961 में संशोधन

डॉ. मोहन कैबिनेट की बैठक में आज बिहार की तरह मध्य प्रदेश में भी साढ़े चार साल बाद ही निकाय अध्यक्ष को हटाने का अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। सरकार मध्य प्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1961 में संशोधन करके अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अवधि एक बार फिर बढ़ा सकती है। नगरीय निकाय एवं आवास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है।

read more:  Guidelines for Ganesh Pandals: गणेश पंडालों में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य, पुलिस ने जारी की गाइडलाइन..देखें 

 ⁠

100 मेगावाट सोलर और 60 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट का प्रस्ताव

MP Cabinet Meeting, वहीं जल जीवन मिशन की 147 समूह नलजल योजना में बिजली की भारी खपत होगी, उसकी आपूर्ति के लिए 100 मेगावाट सोलर और 60 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग का ये प्रस्ताव आज कैबिनेट में लाया जाएगा, इसकी भी संभावना है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के जारी कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक लेंगे। दोपहर 12.20 बजे रविन्द्र भवन में प्रदेश की विद्युत कंपनियों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। और दोपहर 1.20 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जबलपुर आगमन के उपरांत स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता होगी, दोपहर 3.30 बजे जबलपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, रात्रि 12.10 बजे उनका भोपाल आगमन होगा।

read more:  MP Weather Update Today: प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन रखना होगा विशेष सावधानी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com