MP Assembly Election 2023: दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक आज, एमपी चुनाव को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला, जानें
BJP big meeting today बीजेपी की दूसरी सूची पर दिल्ली में आज होगा मंथन, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज जायेंगे दिल्ली
MP BJP 5th List
BJP big meeting today: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभआ चुनाव को अब चंद महीनों का समय बाकि है। इससे पहले उम्मीदवारों के नाम पर काफी विचार विमर्श किया जा रहा है। प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के चलते उम्मीदवारों की दूसरी में देरी हो रही थी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में आज होने जा रही इस बैठक में दूसरी लिस्ट पर मंथन हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी अपने 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
BJP big meeting today: बीजेपी की दूसरी सूची पर दिल्ली में आज मंथन होने जा रहा है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दोपहर 3:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आज की ये बैठक दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ होगी जिसमें बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मंथन हो सकता है। इसके अलावा हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर मंथन किया जाएगा। बैठक के बाद रात 11:15 बजे सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल वापस लौटेंगे।

Facebook



