‘एक तरफ बेटा, एक तरफ मम्मी….. बीच में बैठे कांग्रेस के डमी’, प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज
'एक तरफ बेटा, एक तरफ मम्मी..... बीच में बैठे कांग्रेस के डमी', प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज
Congress Candidate 8th List
भोपाल। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। एक तरफ जहां बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनी सभी प्रत्याशियों को मैदान पर उतार दिया है तो वहीं कांग्रेस अभी तक अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है। वहीं, चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है।
Read More: Jabalpur Lok Sabha Chunav 2024: क्या जबलपुर में फिर खिलेगा कमल या भुगतना होगा प्रत्याशी बदलने का परिणाम? जानिए क्या कहता है सियासी समीकरण
बीजेपी के State media in-charge Ashish Aggarwal ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंड X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक तरफ बेटा, एक तरफ मम्मी….. बीच में बैठे कांग्रेस के डमी’ शब्द का उपयोग किया है।
एक तरफ बेटा, एक तरफ मम्मी…..
बीच में बैठे कांग्रेस के डमी।#GhamandiyaAlliance#BharatVsGhamandiyaAlliance pic.twitter.com/l27WIl1f6i— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) March 19, 2024

Facebook



