MP Cabinet Meeting Decisions: प्रदेश के पर्यटन स्थलों में अब हेलीकॉप्टर से यात्रा.. इन शहरों के पास लगाए जायेंगे 1320 मेगावाट के दो थर्मल प्लांट, मिली मंजूरी
सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में भी बड़ा निर्णय लिया है। कैबिनेट में 1320 मेगावाट के दो थर्मल प्लांट को मंजूरी दे दी है। दरअसल कैबिनेट में 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो नए थर्मल पावर प्लांट बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। ये दोनों प्लांट अमरकंटक के चचाई और बैतूल के सारणी में स्थापित होंगे।
MP Cabinet Meeting Decisions || Image- IBC24 News File
- प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर सेवा लागू होगी
- मेडिकल कॉलेजों में 354 सीनियर रेजिडेंट पद बढ़ाए गए
- 1320 मेगावाट के दो नए थर्मल पावर प्लांट मंजूर
Madhya Pradesh Cabinet Meeting Decisions: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में आज राजधानी भोपाल में एमपी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई है। इस मीटिंग में सरकार ने कई जनकलयाणकारी और विकास से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लिया है। बैतहक में सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूर किया है।
किस प्रस्तावों पर लगी मुहर?
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में पर्यटन विस्तार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बताया गया है कि, प्रदेश के सभी धार्मिक और पर्यटन क्षेत्रों में हवाई सेवा को मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में अब पर्यटक और श्रद्धालु सड़क, रेल मार्ग के अलावा हवाई मार्ग से भी तय स्पॉट तक पहुँच सकेंगे। बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया गया कि, टूरिज्म के लिए 3 सेक्टर में हेलीकॉप्टर पीपीपी मोड में चलाए जाएंगे। ऐसे में प्रदेश का एविएशन सेक्टर और भी मजबूत होगा।
Madhya Pradesh Cabinet Meeting Decisions: इसी तरह के अन्य फैसले में बताया गया है कि, मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी को देखते हुए सरकार ने 13 सरकारी हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंस के लिए 354 पद उपलब्ध होने की जानकारी दी है। बताया गया है कि, मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ती जा रही है। उनमें फैकल्टी कम रहती है। नए फैसले से अस्पतालों में शिक्षित डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ेगी।
इन दो फैसलों के अलावा सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में भी बड़ा निर्णय लिया है। कैबिनेट में 1320 मेगावाट के दो थर्मल प्लांट को मंजूरी दे दी है। दरअसल कैबिनेट में 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो नए थर्मल पावर प्लांट बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। ये दोनों प्लांट अमरकंटक के चचाई और बैतूल के सारणी में स्थापित होंगे। सरकार का मकसद दोनों प्लांट को भविष्य में होने वाली विद्युत खपत के लिए तैयार करना है।

Facebook



