MP CM Cabinet Meeting: अब Smart PDS System से मिलेगा राशन, सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
MP CM Cabinet Meeting: अब Smart PDS System से मिलेगा राशन, सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
भोपाल। MP CM Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके पहले सीएम यादव ने राजस्व महा अभियान 2.0 का डिजिटल शुभारंभ किया। जिसमें बताया गया कि भूस्वामियों के हित में त्वरित और आसान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीं इस मीटिंग में मोहन सरकार ने एक साल के भीतर 10 हजार पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य रखा है।
वहीं आज की इस बैठक में रिटार्यड कर्मचारियों को भी महंगाई से राहत दिए जाने के लिए मंजूरी दी गई। इसके साथ ही आज की इस अहम बैठक में स्मार्ट पीडीएस को भी मंजूरी मिल चुकी है। सीएम यादव ने कहा कि, स्मार्ट पीडीएस सिस्टम भी बनाया जाएगा प्रधानमंत्री ने यह तय किया था कोई व्यक्ति कहीं जाए। उसे अनाज के लिए भटकना न पड़े स्मार्ट पीडीएस सिस्टम भी बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से राशि मिली है राज्य सरकार भी अपना इसमें ग्रांट देगी। डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम में किसी प्रकार की अनियमितता हो इसके लिए यह बेहतर उपाए किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



