MP New Cabinet: देर आएं दुरुस्त आएं.. आख़िरकार आज होगा डॉ मोहन यादव के कैबिनेट का गठन, दोपहर में शपथ ग्रहण, देखें संभावित नाम

MP New Cabinet: देर आएं दुरुस्त आएं.. आख़िरकार आज होगा डॉ मोहन यादव के कैबिनेट का गठन, दोपहर में शपथ ग्रहण, देखें संभावित नाम

MP Cabinet Expansion 2023

Modified Date: December 25, 2023 / 06:34 am IST
Published Date: December 25, 2023 6:34 am IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में मंत्रीमण्डल के विस्तार का रास्ता साफ़ हो गया है। आज एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का पहला विस्तार होगा। राजधानी भोपाल सरहित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह पूरा समारोह दोपहर तीन बजे के करीब होगा जब राज्यपाल मंगू भाई नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बताया जा रहा है कि तक़रीबन 20 मंत्री इस समारोह में शपथ ले सकते है। डॉ मोहन यादव की अगुवाई में होने वाले इस पहले मंत्रीमंडल के गठन पर एमपी समेत पूरे देश की नजर बनी हुई है।

2 Women Died in Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, डॉक्टरों ने बताई चौकाने वाली वजह 

अब डॉ मोहन यादव सरकार में कौन कौन मंत्री बन सकता है यहां देखें

विधानसभा सीट –

 ⁠

एंदल सिंह कंसाना / सुमावली
* उम्र – 65 वर्ष
* शिक्षा – हाई स्कूल
* राजनीतिक गणित
– मुरैना से एकमात्र प्रबल दावेदार
– सिंधिया के साथ बीजेपी में आए हैं
– 4 बार विधायक रह चुके हैं
– लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग में मंत्री रहे हैं

प्रद्युम्न सिंह तोमर / ग्वालियर
* उम्र – 53 वर्ष
* शिक्षा – 12वीं पास
* राजनीतिक गणित
– 2 बार विधायक रह चुके हैं
– ऊर्जा मंत्री के पद पर रह चुके हैं
– सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं
– पिछली बार भी मंत्री थे
– सामान्य वर्ग से हैं

पन्नालाल शाक्य / गुना
* उम्र – 73 वर्ष
* शिक्षा – स्नातक
* राजनीतिक गणित
– 2013 में पहली बार विधायक बने
– एससी होने का फायदा मिल सकता है
– वर्तमान में गुना से विधायक हैं

भूपेंद्र सिंह / खुरई
* उम्र – 58 वर्ष
* शिक्षा – स्नातक
* राजनीतिक गणित
– पहले भी विधायक रह चुके हैं
– शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं
– इससे पहले गृहमंत्री और परिवहन मंत्री रहे
– ओबीसी वर्ग से हैं

गोविंद राजपूत / सुरखी
* उम्र – 60 वर्ष
* शिक्षा – स्नतकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– 2003 में पहली बार विधायक बने
– सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं
– मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री थे
– सामान्य वर्ग से हैं

हरीशकंर खटीक / जतारा
* उम्र – 55 वर्ष
* शिक्षा – 12वीं पास
* राजनीतिक गणित
– पहले भी मंत्री रह चुके हैं
– एससी कोटे से मंत्री बन सकते हैं

ललिता यादव / छतरपुर
* उम्र – 62 वर्ष
* शिक्षा – ग्रेजुएट हैं
* राजनीतिक गणित
– बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रही हैं
– एमपी बीजेपी के महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रही हैं
– पहले भी मंत्री रह चुकी हैं
– महिला कोटा के साथ ओबीसी का चेहरा हैं

धर्मेंद्र लोधी / जबेरा
* उम्र – 45 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– पहले भी विधायक रह चुके हैं
– जातिगत समीकरण साधने में मददगार हो सकते हैं

ब्रजेंद्र प्रताप सिंह / पन्ना
* उम्र – 56 वर्ष
* शिक्षा – B.Com
* राजनीतिक गणित
– 2003 में पहला चुनाव जीते
– 2008 में विधायक रहे
– राज्य मंत्री रह चुके हैं
– शिवराज सरकार में खनिज मंत्री थे
– वी डी शर्मा की पसंद माने जाते हैं

दिव्यराज सिंह / सिरमौर
* उम्र – 38 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– युवा चेहरा हैं
– दूसरी बार विधायक बने हैं

रीति पाठक / सीधी
* उम्र – 46 वर्ष
* शिक्षा – LLB
* राजनीतिक गणित
– 2014 में लोकसभा चुनाव में जीत मिली
– 2019 में लोकसभा में दूसरी जीत
– आलाकमान की पसंद हैं, दो बार सांसद , महिला कोटा से एंट्री मिल सकती है

मनीषा सिंह / जय सिंह नगर
* उम्र – 41 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– आदिवासी और महिला चेहरा हैं

बिसाहूलाल सिंह / अनूपपुर
* उम्र – 73 वर्ष
* शिक्षा – M.A.
* राजनीतिक गणित
– आदिवासी चेहरा हैं
– कमलनाथ सरकार में मंत्री थे
– सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे

संजय पाठक / विजयराघवगढ़ –
* उम्र – 53 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– लगातार विधायक रहे हैं
– पहले भी मंत्री रह चुके हैं
– युवा चेहरा हैं
– आपरेशन लोटस के अहम किरदार रहे

अजय विश्नोई / पाटन
* उम्र – 61 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– 2018 में भी विधायक रह चुके हैं
– अनुभवी हैं
– पहले भी मंत्री रहे हैं
– महाकौशल की उपेक्षा का मुद्दा उठाते रहे हैं

राकेश सिंह / जबलपुर पश्चिम
* उम्र – 61 वर्ष
* शिक्षा – B.Sc
* राजनीतिक गणित
– एमपी बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं
– चार बार से सांसद रहे हैं
– साफ छवि है

संपतिया उइके / मंडला
* उम्र – 56 वर्ष
* शिक्षा – इंटरमिडिएट
* राजनीतिक गणित
– एमपी जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं
– 2017 राज्यसभा के लिए चुना गया
– महिला कोटा से आती हैं
– आदिवासी वोट बैंक इनके पास है
– अनुभवी हैं

योगेश पंडाग्रे / आमला
* उम्र – 46 वर्ष
* शिक्षा – MBBS, MD
* राजनीतिक गणित
– दो बार के विधायक हैं

प्रभुराम चौधरी / सांची
* उम्र – 65 वर्ष
* शिक्षा – MBBS
* राजनीतिक गणित
– 2018, 2020 में विधानसभा चुनाव जीते
– सिंधिया के कट्टेर समर्थक हैं
– स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं

नारायण सिंह पंवार / ब्यावरा
* उम्र – 62 वर्ष
* शिक्षा – 12वीं पास
* राजनीतिक गणित
– दूसरी बार के विधायक हैं

अरुण भीमावद / शाजापुर
* उम्र – 54 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– दूसरी बार के विधायक हैं
– 8 बार के विधायक हुकुम सिंह कराड़ा को शिकस्त दी है

राजेश सोनकर / सोनकच्छ
* उम्र – 55 वर्ष
* शिक्षा – पीएचडी
* राजनीतिक गणित
– दो बार के विधायक हैं
– युवा चेहरा हैं
– कांग्रेस के दिग्गज सज्जन वर्मा को शिकस्त दी है

आशीष शर्मा / खातेगांव
* उम्र – 45 वर्ष
* शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट
* राजनीतिक गणित
– तीन बार के विधायक हैं
– युवा चेहरा हैं
– कांग्रेस के दिग्गज दीपक जोशी को मात दी

विजय शाह / हरसूद
* उम्र – 61 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– लगातार विधायक रहे हैं
– आदिवासी चेहरा हैं
– शिवराज सरकार में मंत्री थे
– अनुभवी हैं

अर्चना चिटनीस / बुरहानपुर
* उम्र – 59 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– महिला कोटा से आती हैं
– पहले भी मंत्री रह चुकी हैं
– आरएसएस की पसंद हैं

निर्मला भूरिया / पेटलावद
* उम्र – 56 वर्ष
* शिक्षा – स्नातकोत्तर
* राजनीतिक गणित
– आदिवासी चेहरा हैं
– पहले भी विधायक रही हैं
– स्वास्थ्य मंत्री रह चुकी हैं
– महिला कोटा से मंत्री पद मिल सकता है

रमेश मेंदोला / इंदौर-2
* उम्र – 63 वर्ष
* शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट
* राजनीतिक गणित
– लगातार विधायक रहे हैं
– सबसे ज्यादा वोटों से जीते
– कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक हैं

उषा ठाकुर / महू
* उम्र – 57 वर्ष
* शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट
* राजनीतिक गणित
– शिवराज मंत्रिमंडल में धर्मस्व मंत्री थीं
– हिंदुत्व का चेहरा हैं
– लगातार विधायक रही हैं
– संघ की पसंद हैं

तुलसी सिलावट / सांवेर
* उम्र – 69 वर्ष
* शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट
* राजनीतिक गणित
– शिवराज सरकार में मंत्री थे
– सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं
– लंबे समय से विधायक हैं
– कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं

चेतन कश्यप / रतलाम नगर
* उम्र – 54 वर्ष
* शिक्षा – इंटरमिडिएट
* राजनीतिक गणित
– लगातार विधायक बन रहे हैं
– संगठन की पसंद हैं

हरदीप डंग / सुवासरा
* उम्र – 55 वर्ष
* शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट
* राजनीतिक गणित
– कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं
– शिवराज सरकार में मंत्री थे
– सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown