MP News: बिजली कर्मियों की हड़ताल आज, नियमितीकरण की मांग पर भड़के संविदा कर्मचारी, ठप हो सकती हैं कई सेवाएं
MP News: बिजली कर्मियों की हड़ताल आज, नियमितीकरण की मांग पर भड़के संविदा कर्मचारी, ठप हो सकती हैं कई सेवाएं
MP News/Image Source: IBC24
- नियमितीकरण की मांग पर अड़े बिजली संविदा कर्मी,
- संविदा कर्मी आज बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे,
- बिजली व्यवस्था पर पड़ सकता है असर
भोपाल: MP News: बिजली विभाग के संविदा कर्मी आज बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इन कर्मियों की मांग है कि उन्हें नए स्वीकृत पदों पर बिना देरी सीधे नियमित किया जाए। सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन न मिलने और वार्ता के प्रयास विफल होने पर कर्मियों में भारी नाराजगी है।
Read More : CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP News: संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री को दो बार वार्ता के लिए पत्र लिखा, लेकिन विभाग के अपर प्रमुख सचिव ने भी समय नहीं दिया। इससे साफ है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। बिजली विभाग में वर्तमान में लगभग 5,000 संविदा कर्मी कार्यरत हैं। सभी की नियुक्ति लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेरिट के आधार पर हुई है। बावजूद इसके वर्षों की सेवा देने के बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया गया।
MP News: कर्मियों का कहना है कि विभाग में लंबे समय से कार्यरत संविदाकर्मी जिनमें से कई को 10 से 15 साल तक का अनुभव है निराश होकर नौकरी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन विभाग में अब तक 100 से अधिक संविदा कर्मी इस्तीफा दे चुके हैं। संविदा कर्मियों के धरने का सीधा असर बिजली आपूर्ति सेवाओं पर भी पड़ सकता है। मीटर रीडिंग, बिल वितरण, नए कनेक्शन, मेंटेनेंस, सुधार कार्य और दफ्तरों का दैनिक कार्य बाधित हो सकता है।

Facebook



