MP Weather News: अभी से टूटने लगे रिकॉर्ड… एमपी में इस बार पड़ने वाली है भीषण ठंडी, 1 हप्ते पहले से ही दिखने लगा असर…
मध्य प्रदेश में इस साल कड़ाके की सर्दी का दौर पहले ही शुरू हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार की तेज सर्दी सामान्य से पहले और तीव्र है।
MP Weather News/image source: IBC24
MP Weather News: भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल कड़ाके की सर्दी का दौर पहले ही शुरू हो गया है। बीते दो दिन से प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे लोगों को सुबह-सुबह और रात के समय ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।
1 हफ्ते पहले ही पड़ने लगी भीषण ठंड
MP Weather News: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार ठंड का असर नवंबर के दूसरे सप्ताह की बजाय एक सप्ताह पहले ही महसूस होने लगा है। आमतौर पर मध्य प्रदेश में नवंबर के दूसरे पखवाड़े से सर्दी तेज होती है, जो जनवरी तक बनी रहती है, लेकिन इस साल रिकॉर्ड गिरावट के साथ ठंड ने पहले ही दस्तक दे दी है।
उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही ठंडी हवाएं
प्रदेश में ठंड का मुख्य कारण उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही ठंडी हवाएं हैं। मानसून के बाद जैसे-जैसे नमी कम होती है, रातें जल्दी ठंडी होने लगती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बर्फ पिघलती है और ठंडी हवा मैदानों तक पहुँचती है। हवा का रुख इस बार दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर-पूर्वी दिशा में होने के कारण पूरे प्रदेश में ठंड की तीव्रता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो रातों में प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया।
अभी से टूट रहे रिकॉर्ड
MP Weather News: सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, जहां तापमान एक ही रात में 2 डिग्री की गिरावट के बाद 9 डिग्री पर आ गया। इंदौर में पारा 10.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो नवंबर महीने के पिछले 10 साल के रिकॉर्ड में सबसे कम है। साल 2015 से 2024 के बीच इंदौर में इतना कम न्यूनतम तापमान कभी नहीं दर्ज हुआ था। साल 2017, 2020 और 2022 में पारा करीब 11 डिग्री के आसपास ही रहा था।
राजधानी भोपाल का हाल कुछ ऐसा…
MP Weather News: भोपाल में तापमान 2 डिग्री गिरकर 11 डिग्री हो गया। पिछले 10 साल में पांच बार ही तापमान इतना नीचे आया है। वहीं, ग्वालियर में 11.3 डिग्री, जबलपुर में 14.6 डिग्री और उज्जैन में 13 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम की इस अचानक बदलाव ने आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूल और कार्यालयों की दिनचर्या भी प्रभावित की है। झाबुआ में स्कूलों की टाइमिंग बदली जा चुकी है ताकि बच्चों को ठंड में परेशानी न हो।
पहले से भी खतरनाक ठंडी पड़ेगी
MP Weather News: विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार की तेज सर्दी सामान्य से पहले और तीव्र है। इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे शहरों में हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंड महसूस हो रही है। लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।
प्रदेशवासियों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, चाय और हीटिंग उपकरण का उपयोग करने की सलाह दी गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात का तापमान और नीचे गिर सकता है। इसलिए लोग विशेष सतर्क रहें। इस तरह से मध्य प्रदेश में इस बार की कड़ाके की ठंड का दौर लंबे समय तक जारी रह सकता है।

Facebook



