MP Weather Update: नौतपा के आखिरी दिन मौसम के दिखे दो रंग, लू के साथ ही प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather Update: नौतपा के आखिरी दिन मौसम के दिखे दो रंग, लू के साथ ही प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल। MP Weather Update: इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। इन दिनों में पारा 44, 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज आखिरी दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। वहीं MP में मौसम के दो रंग दिखाई दे रहे हैं जहां एक ओर भीषण गर्मी है तो वहीं दूसरी ओर आंधी बारिश के साथ ही लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में नौतपा के आठवें दिन मौसम के दो रंग दिखाई दिये। दिन में तेज गर्मी पड़ी, वहीं शाम होते-होते कुछ जिलों बारिश भी हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं कुछ जिलों में गर्म रात रहने की भी चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ ही भोपाल-जबलपुर समेत 21 जिलों में आज आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भोपाल, मुरैना, भिंड, विदिशा, रायसेन, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी में भी गरज-चमक की स्थिति का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
MP Weather Update: वहीं दूसरी ओर ग्वालियर-निवाड़ी समेत 14 जिलों में लू चलने के भी आसार जताएं गए हैं। ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में लू का येलो अलर्ट है। वहीं दिन में तेज गर्मी और दोपहर बाद भोपाल, खंडवा, शिवपुरी समेत कई जिलों में बारिश-आंधी का दौर चला है, जिससे निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री दर्ज किया गया हैं।
इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



