MP Weather Update Today: प्रदेश में अगले 4 दिन मानसून का कहर, 20 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
MP Weather Update Today: प्रदेश में अगले 4 दिन मानसून का कहर, 20 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, मध्य प्रदेश के 20 जिलों में अति भारी बारिश और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिस्टम अब इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग की ओर शिफ्ट हो रहा है।
MP Weather Update Today/Image Source: IBC24
- MP में मेघराजा का कहर,
- 20 जिलों में रेड अलर्ट,
- डैम ओवरफ्लो-नदियाँ उफान पर,
भोपाल : MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और आगामी दिनों में तेज़ बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना जताई गई है। राज्य के कई हिस्सों में नदियाँ उफान पर हैं और डैम ओवरफ्लो होने लगे हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
Read More : CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों में अति भारी बारिश और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिस्टम अब इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग की ओर शिफ्ट हो रहा है। आने वाले 3 से 4 दिनों तक तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बेतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। इन जिलों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
MP Weather Update Today: वहीं भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुरना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियाँ उफान पर हैं। वहीं, कई प्रमुख डैम और जलाशयों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।

Facebook



