Nadda lays foundation stone of new BJP office in Bhopal: भोपाल, 26 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को नवरात्र के पांचवें दिन विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर नवीन आधुनिक भाजपा प्रदेश कार्यालय के निर्माण का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
कमलापति रेलवे स्टेशन के पास स्थित अरेरा कॉलोनी इलाके में पुराने प्रदेश कार्यालय को गिरा कर उसके स्थान पर 10 मंजिला यह आधुनिक कार्यालय बनाया जा रहा है।
पूजा में नड्डा एवं उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा सांसद विष्णुदत्त शर्मा व उनकी पत्नी स्तुति शर्मा शामिल हुईं।
नड्डा ने पांच बार गैंती चलाकर नवीन कार्यालय के निर्माण कार्य की शुरूआत की।
read more: सुपर संडे : निकहत, लवलीना ने विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीते
भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप देने के बाद 10 मंजिला इमारत की अनुमानित लागत बताई जाएगी।’’
सूत्रों ने बताया कि पुराने प्रदेश भाजपा कार्यालय का निर्माण 1991 में किया गया था जब दिवंगत सुंदरलाल पटवा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार प्रदेश में सत्ता में थी।
read more: हिमाचल : एनआईटी हमीरपुर के परिसर में छात्रों में झड़प
भूमिपूजन के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और केन्द्रीय मंत्रीगण नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक एवं प्रहलाद पटेल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।
भोपाल के इतिहास और नवाबों पर नया विवाद शुरू! गीतकार…
11 hours ago