16th Assembly winter session: 16वीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर अधिसूचना जारी, 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
16th Assembly winter session : विधानसभा की बैठकें दो शिफ़्ट में होंगी। पहली बैठक सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से लेकर शाम पाँच बजे तक होगी।
16th Assembly winter session:
16th Assembly winter session: भोपाल। 16वीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें से 18 और 19 दिसंबर को शपथ और प्रतिज्ञान सत्र होगा। वहीं 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
वहीं 21 दिसंबर को शासकीय कार्य और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव लाया जाएगा। विधानसभा की बैठकें दो शिफ़्ट में होंगी। पहली बैठक सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से लेकर शाम पाँच बजे तक होगी।
read more: घर में दंपति सहित परिवार के पांच सदस्यों के शव पाये गये, सामूहिक आत्महत्या की आशंका
read more: ओडिशा मास्टर्स: चिराग तीसरे वरीय क्रिस्टोफरसन को हराकर क्वार्टर फाइनल में

Facebook



