Petrol Pump Rules 2025: आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम

Petrol Pump Rules 2025: आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम

Petrol Pump Rules 2025: आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम

Petrol Pump Rules 2025/Image Source: IBC24


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: August 1, 2025 / 07:04 am IST
Published Date: August 1, 2025 7:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में बिना हेलमेट आज से नहीं मिलेगा पेट्रोल,
  • भोपाल कलेक्टर ने 2 दिन पहले जारी किया था आदेश,
  • सभी पेट्रोल पंप को करना होगा कलेक्टर के आदेश का पालन,

भोपाल: Bhopal News: राजधानी भोपाल में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब से दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह आदेश भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी किया गया है जो आज से लागू कर दिया गया है।

Read More : बीजापुर में गिरफ्तार PWD के पांच अधिकारियों को राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत 

Petrol Pump Rules 2025:  कलेक्टर ने दो दिन पहले यह निर्देश जारी किया था कि शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट आए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना करना होगा। आदेश के तहत यह कदम बढ़ते सड़क हादसों और उनमें होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

 ⁠

Read More : मालेगांव केस.. खत्म हुआ ‘खेल’, भगवा आतंक वाला प्रोपेगेंडा फेल! आखिर मालेगांव बम धमाकों के असली गुनहगार कहां है? 

Petrol Pump Rules 2025:  भोपाल जिले में पिछले कुछ वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी गई है। इन हादसों में सबसे ज्यादा प्रभावित दोपहिया वाहन चालक होते हैं जो अक्सर बिना हेलमेट सवारी करते हैं। प्रशासन का मानना है कि यदि सभी दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले सवारी आईएसआई मार्क वाला सुरक्षात्मक हेलमेट पहनें तो सड़क हादसों में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को काफी हद तक रोका जा सकता है।

Read More : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कारली पहुंचकर जवानों को बांधी राखी, रक्षा बंधन की दी अग्रिम बधाई 

Petrol Pump Rules 2025:  यह आदेश मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा-129 के अंतर्गत लिया गया है, जिसमें यह स्पष्ट प्रावधान है कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और सवारी दोनों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए। भोपाल के सभी पेट्रोल पंपों को इस आदेश का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। यदि कोई पेट्रोल पंप इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।