INDIA Live News and Updates 27th June 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही घंटे रह गए हैं। आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन भी है। प्रदेश में आज दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इसी बीच आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एमपी दौरा है। आज वे 4 जिलों की विधानसभाओं में सभा करेंगे। टीकमगढ़, निवाड़ी, भिंड, मुरैना में जनसभाएं कर सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
ये दिग्गज भी एमपी दोरे पर
वहीं, आज प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेता पूरी ताकत झोंकेंगे। इसके बाद दो दिन प्रदेश के नेता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे।
बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।