जल्द मिलने वाली है मूसलाधार बारिश से राहत, इस दिन से खुलेगा मौसम

MP Weather update: जल्द मिलने वाली है मूसलाधार बारिश से राहत, इस दिन से खुलेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

जल्द मिलने वाली है मूसलाधार बारिश से राहत, इस दिन से खुलेगा मौसम

MP Weather update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 22, 2022 3:52 pm IST

MP Weather update: भोपाल। भोपाल- बंगाल की खाड़ी के पास बना हुआ लो प्रेशर का सिस्टम अब मध्य प्रदेश के ऊपर एक्टिव हो चुका है जिसके चलते पिछले 24 घंटों से ही मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है, खास तौर पर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है और अगले 24 घण्टों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक वेदर सिस्टम सागर और गुना के ऊपर है और यहीं कारण है जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही है। उज्जैन संभाग के जिलों समेत राजगढ़ में अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- क्षेत्रीय परिषद् की बैठक लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री का ये कार्यक्रम अचानक हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह

MP Weather update: ग्वालियर, नर्मदापुरम,इंदौर संभाग के जिलों समेत विदिशा, रायसेन, सीहोर और भोपाल में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है,साथ ही चंबल,जबलपुर,सागर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह वेदर सिस्टम जब आगे की ओर मूव करेगा और कल दिन के बाद मौसम खुलने की उम्मीद है। लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी भोपाल के कई छोटे गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। अजनाल नदी,बेतवा नदी, हलाली नदी समेत कई छोटी- बड़ी नदियां उफान पर है। जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी बांधों के गेट खोल दिए गए है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...