राजधानी में बदला गया स्कूलों का समय, कोरोना संक्रमण के बीच इस वजह से लिया फैसला
राजधानी में बदला गया स्कूलों का समय, कोरोना संक्रमण के बीच इस वजह से लिया फैसला Order to change the time of all schools in the capital
MP School kab khulenge
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों का समय बदला गया है। बता दें कि तेज गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है।

changed the time of schools in the capital
आदेशानुसार, अब सुबह 7 बजे से 12:30 बजे तक ही स्कूल लगेंगे, वहीं परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय के अनुसार ही होगा।

Facebook



