वरिष्ठ उद्यान अधिकारी भर्ती परीक्षा निरस्त, 4 नवंबर को कर्मचारी चयन मंडल ने ली थी परीक्षा, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला
वरिष्ठ उद्यान अधिकारी भर्ती परीक्षा निरस्त : Senior Horticulture Officer recruitment exam cancelled, know why such a decision was taken
Indian and Kazakhstan armies
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। कर्मचारी चयन मंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारी चयन मंडल ने तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ उद्यान अधिकारी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। मंडल ने यह फैसला छात्रों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखकर लिया है।
बता दें कि 4 नवंबर को दूसरी शिफ्ट में वरिष्ठ उद्यान अधिकारी भर्ती परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद कर्मचारी चयन मंडल ने ये फैसला लिया। उनके इस फैसले से अभ्यर्थी काफी खुश है। अब 14 दिसंबर को वरिष्ठ उद्यान अधिकारी भर्ती होगी।

Facebook



