Shivraj Cabinet Decision: मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी सरकार, ‘मप्र मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023’ को मिली मंजूरी
Shivraj Cabinet Decision शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, - मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवारों के मिलेगा 10 लाख मुआवजा
Shivraj Cabinet Decision
Shivraj Cabinet Decision: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए। कैबिनेट मंत्रियों के चर्चा के बाद इस प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
Shivraj Cabinet Decision: मंत्री सारंग ने जानकारी देते हुए बताया मप्र में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को सरकार 10 लाख रुपए तक मुआवजा देगी। ‘मप्र मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023’ को कैबिनेट बैठक ने मंजूरी दे दी गई है। यदि मॉब लिंचिंग में पीड़ित की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 10 लाख मुआवजा मिलेगा। घायलों के लिए 4 से 6 लाख रुपए का प्रावधान होगा। इसमें मॉब लिंचिंग की वो सभी घटनाएं शामिल होंगी जो धर्म, जाती, भाषा या अन्य किसी वजह से होती हैं। मप्र की स्कीम में मॉब लिंचिंग उसे मानी जाएगी, जिसमें पांच या उससे अधिक आरोपी शामिल होंगे।
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
– बैकलॉग और केरी फार्वड पदों के लिए बढ़ी तारीख। 23 जून 2024 तक की वृद्धि।
– मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवारों के 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान।
– अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला। वर्ग 1,2 और 3 वर्तमान मानदेय में दोगुना इजाफा किया गया है। वर्ग 1 का 9 हजार से बढ़ाकर 18, 000, वर्ग 2 का 7000 से 14,000, वर्ग 3 का 5000 से 10,000 रुपए बढ़ाए गए है।
– फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी को दिया जाएगा विस्तार। 12 हेकटेयर जमीन की मिली मंजूरी।
– पीएम आवास योजना के तहत जरूरतमंदो को मिलेगा मकान।
– किसी सरकारी योजना का आवास नहीं मिला है मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की मंजूरी। छूटे हुए लोगों को इस योजना का मिलेगा लाभ।
– 6 नए शासकिय विद्यालय खोलने की स्वीकृति।
– मेधावी शिक्षा योजना का बढ़ाया गया क्राइटेरिया। जेईई के सभी विद्यार्थी के मिलेगा योजना का लाभ।
– MSME निति का लाभ मिलेगा।
– स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा निर्णय। भोपाल के सिविल अस्पताल को 300 विस्तर का किया जाएगा। 195 पदों पर होगी भर्ती।
– DACP की मांग हुई पूरी। DACP के द्वारा होगी संचालित। शैक्षणिक 3, 7 और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8, 9 और 10 हजार का वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। एमबीबीएस 5, 10, 15 और 10 सेवा अवधि पूर्ण होने पर 8, 9, 10 और 20 हजार रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।
– पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतरगत रसोइयों का वेतन बढ़ाकर 4000 किया।
– लाडली बहना योजना के तहत 450 के सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी। सब्सिडी मिलेगा वापस।
– केन वेतवा लिंक परियोजना से बाढ़ ग्रस्त हुए 6700 परिवारों को विशेष पैकेज की घोषणा।
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Decision: रसोइयों के वेतन में हुई बढ़ोत्तरी, इन लोगों को दिया जाएगा बढ़े हुए वेतनमान का लाभ

Facebook



