Bhopal News : सूडान में फंसे 360 भारतीयों के साथ भोपाल के जयंत की हुई घर वापसी, एयरपोर्ट पर लगे मोदी और आर्मी जिंदाबाद के नारे
Indians stranded in Sudan return: 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत बुधवार रात को 360 भारतीयों को लेकर पहली उड़ान दिल्ली पहुंच गई।
Vidisha borewell me giri bacchi
Indians stranded in Sudan return : भोपाल। सूडान सेना और अर्धसैनिक बल के बीच चल रहे संघर्ष की वजह से सुलग रहा है। यहां करीब 3000 भारतीय फंसे हुए हैं। भारत सरकार ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। इसके तहत बुधवार रात को 360 भारतीयों को लेकर पहली उड़ान दिल्ली पहुंच गई। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
read more :गुरु उदय से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, आज से होगी पैसो की बारिश
Indians stranded in Sudan return : बता दूं कि राजधानी भोपाल के बैरागढ़ का एक शख्स भी सूडान ंिहंसा के बीच फंच चुका था। जिसको लेकर उसके परिजनों को ंिचंता और रो रोकर बुराहाल हो गया था। जैसे ही शख्स की खबर सुरक्षित रूप में मिली तक जाकर परिजनों को शांति मिली। वहीं इन सभी भारतीयों के बीच भोपाल के जयंत की भी वतन वापसी हा चुकी है।

Facebook



