लुटेरों ने की एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश, CCTV कैमरे से बचने लिए लगाया ये जुगाड़
भोपाल: भोपाल के एमपी नगर जोन 2 में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीम में बदमाशो नें सीसीटीवी कैमरे में सफेद स्टीकर लगाकर, एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नही हो पाए। बदमाश पहले एटीएम को तोड़कर पैसा ले जाना चाहते थे लेकिन जब बहुत तोड़ने से भी नही टूटा एटीएम तो मशीन को उखाड़ कर ले जानें में लग गए। घटना मंगलवार की रात की है जहां बदमाशो नें अपनी पहचान छुपाते हुए। पैसे चुराने का प्लान बनाया था। पुलिस अभी भी मामले के जांच में लगी हुई है।
Read more:बच्चों की मौत को लेकर एक्शन में बाल आयोग, जारी किये नए दिशा निर्देश
एटीएम का सायरन तोड़ा, CCTV कैमरों में छेड़छाड़
चोरो नें एटीम को तोड़ते वक्त देखा कि इसमें एक सायरन लगा है जो शोर कर रहा है तो उन्होने, उस एमेरजेंसी अलार्म को तोड़ते हुए पकड़े जानें के डर से सीसीटीवी कैमेरे में सफेद स्टीकर लगा दिया था। एटीएम में 50 वर्षीय बुजुर्ग के द्वारा दी जानकारी के अनुसार मशीन का सामने का हिस्सा पूरी तरह से छति ग्रस्त था। और औजार से एटीएम मशीन को उखाड़ने का प्रयाश किया गया था।
read More:SBI सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना, नगदी लेकर फरार हुआ लूटेरा, मौके पर पहुंची पुलिस
15 दिन के भीतर दूसरी बार एटीएम पर बदमाशों ने की सेंधमार
चोरो नें इस वाक्ये को दो हप्तो में दूसरी बार अंजाम दिया है। यानि 15 दिनो में दो बार एटीएम को तोड़ने का प्रयाश किया गया। एटीम राजधानी के पॉर्स इलाके में स्थित है। जहां सुरक्षा गार्ड 24 घंटे तैनात रहते है। एटीएम के आस पास थोड़ी भीडं रहती है। इस वजह से चोरो नें इसका फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। सिक्योरिटी गार्ड के शिकायत पर पुलिस चोरो की पहचान कर रही है। फिलहाल अभी कोई पुख्ता सबूत चोरो के खिलाप हांथ लगी है।
Read More: Bihar politics: बिहार विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफा, अब नीतीश करेंगे बहुमत साबित

Facebook



