Bhopal News: टिकट मिलते ही इस प्रत्याशी ने मनाया जश्न, हनुमान मंदिर पहुंच किया दंडवत प्रणाम
Bhopal News: टिकट मिलते ही इस प्रत्याशी ने मनाया जश्न, हनुमान मंदिर पहुंच किया दंडवत प्रणाम
Celebrated After Getting Ticket
बृजेश जैन, भोपाल,
Celebrated After Getting Ticket: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है और चौथी सूची जारी होने के बाद जश्न और खुशी की कई तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसे में भोपाल के नरेला से विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग टिकट मिलते ही हनुमान जी की शरण में पहुंच गए।
Celebrated After Getting Ticket: विश्वास सारंग भोपाल के छोटे इलाके स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे जहां वे मंदिर के बाहर से ही दंडवत प्रणाम करते हुए हनुमान जी किस शरण में पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी विश्वास सारंग के साथ मंदिर में मौजूद रहे और सभी ने श्री राम के जयकारे लगाकर टिकट मिलने की खुशियां मनाई।

Facebook



