टमाटर के दामों ने लगाई शतक, तो हरी सब्जियां भी नहीं छूटी पीछे, थाली पर दिख रहा बारिश का असर

Tomato Price Hike लगातार बारिश के कारण टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है लोगों ने टमाटर खरीदना बंद कर दिए है

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 10:56 AM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 10:58 AM IST

Tomato Price Hike

Tomato Price Hike: सप्ताह भर पहले तक 10-20 रुपए प्रतिकिलो चल रहे टमाटर के दामों ने अचानक सतक मार ली है। टमाटर के दाम प्रतिकिलो 80 से 100 के पार पहुंच गए हैं। स्थिति यह है कि राजधानी भोपाल में टमाटर लेने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है। महंगी हुई हरी सब्जियों के चलते गृहणियों के किचन का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। साथ ही थाली से भी स्वाद कम होता जा रहा है।

कुछ दिनों के लिए छोड़ना होगा टमाटर

Tomato Price Hike: बता दें इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। हरी सब्जियों के महंगे होने की वजह से लोगों की थाली से हरी सब्जियां ही गायब हो गई है। हरी सब्जियों में सबसे ज्यादा महंगाई की मार टमाटर पर आ गई है। टमाटर प्रतिकिलो 100 रुपए से 120 रुपए तक जा पहुंचा है। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है। टमाटर के दामों को लेकर एक खरीददार का कहना है कि “टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं कि हमने टमाटर लिए ही नहीं है। हमें टमाटर को कुछ दिन के लिए छोड़ना पड़ेगा। आम आदमी 100-120 रुपए किलो टमाटर नहीं ले सकता।”

हरी सब्जियों के दाम

Tomato Price Hike: टमाटर ही नहीं बल्कि सभी हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जहां टमाटर 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है तो वहीं फूल गोभी 60 से 80, लौकी 40 से 50, गिलकी 40 से 60, भिंडी 40 से 60, शिमला मिर्ची 60 से 80, बैगन गोल 30 से 40, अरबी 40 से 60, कद्दू 30 से 40, करेला 40 से 60 और बरबटी भी 40 से 60 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बिक रही है।

मप्र में सबसे महंगा टमाटर

Tomato Price Hike: बता दें टमाटर के बढ़े हुए दाम की बात करें तो छह राज्यों में सबसे महंगा टमाटर मध्यप्रदेश में ही बिक रहा है। मध्यप्रदेश में टमाटर 100 रुपए के पार चल रहा है, जबकि राजस्थान में 80 से 100 रुपए किलो, छत्तीसगढ़ में 80 से 90, महाराष्ट्र में 60 से 90, कर्नाटर में 70 से 90 और बिहार में भी 60 से 80 रुपए प्रतिकिलो के भाव बिक रहा है।

महीने भर पहले फेंक रहे किसान

Tomato Price Hike: महीने भर पहले टमाटर के भाव की स्थिति यह थी कि अच्छे भाव नहीं मिल पाने की वजह से किसान टमाटर को सडक़ किनारे फेंक रहे थे। जबकि अब मप्र में किसानों के पास टमाटर खत्म हो गए तो ऐसे में टमाटर में दामों में अचानक से उछाल आ गया है। जिन किसानों के पास टमाटर की फसल है उन्हें काफी फायदा हो रहा है।

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के अकाउंट में होगी धनवर्षा, 4% डीए में बढ़ोत्तरी के साथ 5 महीने के एरियर का होगा भुगतान, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

ये भी पढ़ें- समान नागरिक संहिता विषय पर संगोष्ठी आज, बताए जाएंगे फायदे और नुकसान, युवा मोर्चा ने संभाली कमान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें