Face To Face Madhya Pradesh| Photo Credit: IBC24
Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सियासत गर्म है। विपक्षी कांग्रेस नए तरीकों से अपने विरोध का प्रदर्शन कर रही है। आज नकली सांपों के साथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, उनके प्रदर्शन पर बीजेपी ने जो तंज कसा, उसमें भी सांप का जुमला आया। सांप-सपेरे वाली इस सियासत में बीन आखिर कौन बजा रहा है, ये जानना अहम हो गया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष आक्रामक नजर आया और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने पिटारे में प्लास्टिक के सांप और तख्तियां लेकर सांकेतिक तौर पर युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरफ डस रही है और युवाओं के भविष्य पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है।
उधर कांग्रेस विधायकों ने सांप का पिटारा लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया तो सत्ता पक्ष ने उसे कांग्रेस की गुटबाजी से जोड़ दिया। यह तो हो गई सियासत की बात लेकिन बेरोजगारी के आकड़े प्रदेश में चौकाने वाले है और यह आकड़ें स्वयं सरकार के हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या 26.17 लाख बताई थी, जो सरकार के रोजगार कार्यालयों में दर्ज है। लेकिन, ऐसे कितने बेरोजगार प्रदेश में घूम रहे है उनका हाल जानना हो तो सरकारी पदों पर निकलने वाली भर्तियों में आने वाले लाखों आवेदन का नजारा बता देगा। बहरहाल सियासत दान तो सियासत करते रहेंगे कोई सांप लेकर प्रदर्शन करेगा तो कोई डसने की बात करेगा। लेकिन, सच्चाई यह है की युवा बेरोजगार हैं।