Heavy Rain Alert: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ नया सिस्टम, राजधानी समेत 15 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी…
Heavy Rain Alert: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ नया सिस्टम, राजधानी समेत इन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
Madhya Pradesh Me Barish
Heavy Rain Alert: भोपाल। देश में मानसून के दस्तक ने कई राज्यों को तबाह कर दिया है। खासकर उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार मच गया है। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भी नए सिस्टम की एंट्री हो रही है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि साइक्लोनिक सर्कूलेशन और ट्रफ की वजह से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। इसके कारण इंदौर जिले में आज सुबह तेज बारिश हुई।
वहीं मौसम विभाग ने मानसून की स्थिति देखते हुए राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के गुना दमोह होती हुई गुजर रही है। भोपाल में अगले 4-5 दिन अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। भोपाल में अब तक 470.8 मिमी बारिश हुई। बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो रही है। बड़े तालाब का लेवल 0.25 फीट बढ़ा हुआ देखा गया है।
Heavy Rain Alert: बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ नीचे आ गई है। वहीं एक लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ है। पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवात मानसून ट्रफ के साथ विलीन हो गया है। इसके अलावा गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। इसलिए एमपी में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है।

Facebook



