Bhopal News: पुलिस की कस्टडी में हुई युवक की मौत, मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप
Bhopal News: पुलिस की कस्टडी में हुई युवक की मौत, मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप
Bhopal News
भोपाल। Bhopal News: राजधानी भोपाल के कोलार थाना पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, दो दिन पहले आशा कार्यकर्ताओं ने डायल 100 को सूचना दी थी कि मृतक युवक शराब पीकर हंगामा मचा रहा था। इस शिकायत के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आ रही थी। उसी समय युवक ने पुलिस की गाड़ी से गेट खोलकर छलांग लगा दी थी, जिससे वह घायल हो गया था आज सुबह उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
Bhopal News: इस पूरे मामले में परिवार के सदस्य ने पुलिस पर मारपीट करने सहित कई आरोप लगाए हैं। वहीं मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पूरे मामले के न्यायिक जांच के आदेश हुए हैं। जांच के बाद स्थितियां स्पष्ट होंगी। डॉक्टरों की टीम के जरिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम भी वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। घटना वाले दिन मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी लिए जाएंगे।

Facebook



