MP Congress Big Action: लोकसभा चुनाव के पहले एमपी कांग्रेस का बड़ा एक्शन! पार्टी भितरघातियों को दिखाने जा रही बाहर का रास्ता

MP Congress Big Action लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, विधानसभा में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेता होंगे बाहर

MP Congress Big Action: लोकसभा चुनाव के पहले एमपी कांग्रेस का बड़ा एक्शन! पार्टी भितरघातियों को दिखाने जा रही बाहर का रास्ता

MP Congress Big Action

Modified Date: January 19, 2024 / 03:09 pm IST
Published Date: January 19, 2024 3:09 pm IST

MP Congress Big Action: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेने जा रही है। विधानसभा में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। उधर अनुशासन समिती की बैठक में कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए 79 भितरघातियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

MP Congress Big Action: इस बैठक में 79 नेताओं के निष्कासन पर पार्टी ने मुहर लगाई है। 10 के बाद एक बार फिर अनुशासन समिति की बैठक होगी। इस दौरान गम्भीर शिकायतों की जांच होगी। जांच के बाद कुछ और नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों ने बागियों की शिकायत की थी। जिसके बाद एक्शन लिया गया था।

MP Congress Big Action: इस मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। वर्मा ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ शिकायतें आई थी, जिसमें से 79 लोगों को बाहर किया गया है। इसके अलावा बाकी लोगों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इन लोगों को 10 दिन बाद उनके जवाब आने पर कार्यवाही की जाएगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Ram Rahim Got Parole: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, इतने दिन के लिए जेल से बाहर आएंगे सच्चा डेरा सौदा के मुखिया

ये भी पढ़ें- American Singer Praised PM Modi: अमेरिकन सिंगर ने पीएम मोदी की तारीफ की, दोनों देशों के संबंध को लेकर कही ये बात

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...