CM Dr. Mohan Yadav News: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्कूटर लेकर काफिले में घुसा युवक, ट्रैफिक हवलदार की फाड़ी वर्दी
CM Dr. Mohan Yadav News: इंदौर में बीती शाम सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। एक तेज रफ़्तार स्कूटर सवार ने काफिले में
Morena Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
- इंदौर में बीती शाम सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली।
- एक तेज रफ़्तार स्कूटर सवार ने काफिले में घुसने की कोशिश की।
- युवक ने ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी।
इंदौर: CM Dr. Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती शाम सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। यहां एक तेज रफ़्तार स्कूटर सवार ने काफिले में घुसने की कोशिश की। इतना ही नहीं युवक ने अपने पापा की पहचान का रौब दिखाते हुए ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
युवक ने ट्रैफिक कांस्टेबल को दी धमकी
CM Dr. Mohan Yadav News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तुकोगंज पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी तेज रफ़्तार स्कूटर लेकर सीएम डॉ मोहन यादव के काफिले में घुस गया। युवक सीएम डॉ यादव के काफिले के काफी ज्यादा पास पहुंच गया था। इसके बाद कब ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने युवक को पकड़ा तो उसने ‘मेरे पापा का ऊंचा रुतबा है’ कांस्टेबल को धमकी दी। इतना ही नहीं युवक ने ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी। इस घटना के बाद तुकोगंज पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook



