वन विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई जिलों के DFO, यहां देखे पूरी सूची
Congress leader DB Inamdar passed away
भोपालः मध्यप्रदेश वन विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई IFS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें कई जिलों के DFO भी शामिल है। इस संबंध में वनविभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
इन अधिकारि़यों का हुआ तबादला
अजय पाण्डेय- वन संरक्षक, कार्य आयोजना, छतरपुर
प्रदीप कुमार मिश्रा- DFO, वनमंडल, देवास
ग्रिजेश कुमार बरकड़े- DFO, वनमंडल, बुरहानपुर
सुधांशु कुमार यादव- DFO, वनमंडल, शिवपुरी
मीना कुमारी- DFO, वनमंडल, दक्षिण बालाघाट
अब्दुल अलीम असारी- DFO, गौरादेही (वन्यप्राणी) सागर
सुशील प्रजापति- DFO, वनमंडल, अनुपपुर

Facebook



