कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बयान, कहा-‘बीजेपी का समय अब खत्म हो गया है’
Statement of Congress MLA PC Sharma: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
PC Sharma's tweet on fire in Satpura Bhavan
Statement of Congress MLA PC Sharma : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। बता दूं उनका यह बयान उन्होंने विंध्य विकास पार्टी बनाने पर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में पुराने लोगों को महत्व नहीं मिल रहा है। बीजेपी का समय खत्म हो चुका है। बीजेपी केवल इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही है।
Statement of Congress MLA PC Sharma : इतना ही पीसी शर्मा ने बीजेपी के रूठे नेताओं पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के रूठे नेताओं की जिम्मेदारी 14 नेताओं को दी है। वह रूठे नहीं हैं सभी खुद से नाराज हैं।
बता दूं कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा ने सभी जिलों में नेताओं की सक्रियता बढ़ा दी है। वहीं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड में ठेरा डाले हुए हैं। बुंदेलखंड की डोर अब दिग्गी राजा ने खुद अपने हाथों में ले ली है।

Facebook



