तेज आवाज वाले साइलेंसर पर पुलिस सख्त, देर रात जब्त की करीब 1 करोड़ रुपए की बाइक्स
Bike with modified silencer seized पुलिस ने 12 से अधिक बाइक की जब्त, बाइकों में लगे थे तेज आवाज वाले साइलेंसर
Bike with modified silencer seized
Bike with modified silencer seized: भोपाल। बाइक्स के शौकीन लोग अपनी गाड़ी का साइलेंसर निकलवाकर तेज आवाज या मोडिफाइड साइलेंसर लगवाते है। लेकिन अब ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। बाइक लवर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल राजधानी पुलिस ने तेज आवाज और माडिफआइड साइलेंसर वाली गाड़ियां जब्त की है। पुलिस ने तेज आवाज वाले साइलेंसर के खिलाफ अपनी मुहिम सख्त कर दी है। इसी कड़ी में खानूगांव चौराहे से 12 से ज्यादा बाइक जब्त की है।
Bike with modified silencer seized: पुलिस ने कोहेफिजा थाना क्षेत्र में देर रात मुहिम चलाकर गाड़ियां जब्त की है। बता दें इन गाड़ियों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बता दें पुलिस को लगातार साइलेंसर की आवाज से जुड़ी शिकायतें मिल रही थी। स्कूल-कॉलेज, अस्पतालों के आसपास हिदायत के बाद भी ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर ऐसे शौकीनों को नसीहत दी है। जब्त की गई कुछ बाइक्स के साइलेंसर की आवाज 100 डेसिबल से भी अधिक है। जो बाइक्स जब्त की गई है।
ये भी पढ़ें- 21 लाख महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही प्रदेश सरकार, बांटी जाएगी साड़ी और सेंडल, जानें किसे मिलेगा लाभ

Facebook



