ये कैलाश विजयवर्गीय हैं…छात्रों की मांग पर मंच पर ही लगाए 59 पुश अप्स
ये कैलाश विजयवर्गीय हैं...छात्रों की मांग पर मंच पर ही लगाए 59 पुश अप्स! BJP Leader Kailash Vijayvargiya 59 Push Ups on Demands of Students
इंदौर: Kailash Vijayvargiya 59 Push Ups बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का जुदा अंदाज देखने को मिला। निजी कॉलेज में छात्रों के कार्यक्रम में शामिल हुए विजयवर्गीय ने छात्रों की मांग पर मंच पर ही 59 पुश अप्स लगाए। इस दौरान विजयवर्गीय ने अपनी मां की याद में गाना भी गाया।
Read More: छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 19 से 21 दिसंबर के बीच कुछ इलाकों में रहेगा घना कोहरा
Kailash Vijayvargiya 59 Push Ups विजयवर्गीय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी इंसान धर्म निरपेक्ष नहीं होता है। जो धर्म निरपेक्ष वो जानवर हैं। और ये दुर्भाग्य है कि धर्म निरपेक्ष लोग राजनीति के शीर्ष पर हैं। हम धर्म सापेक्ष लोग हैं। इसी वजह से कोई हमारी मां-बहनों के साथ छेड़छाड़ करता है,तो हम उसका हाथ तोड़ देते हैं। इसके अलावा विजयवर्गीय ने पंचायत चुनाव को लेकर भी कहा कि पंचायत चुनाव होने चाहिए। प्रजातंत्र को मजबूत करना है, तो छोटी संस्थाओं की चिंता करनी होगी। विजयवर्गीय ने ममता दीदी और प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा।

Facebook



