BJP MLA Golu Shukla on Babu Jandel : ‘भगवान के प्रति कोई शब्द बोलेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं जूते मारेंगे..’ बाबू जंडेल के वीडियो वायरल होते ही भड़के बीजेपी विधायक

BJP MLA Golu Shukla on Babu Jandel : 'भगवान के प्रति कोई शब्द बोलेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं जूते मारेंगे..' बाबू जंडेल के वीडियो वायरल होते ही भड़के बीजेपी विधायक

BJP MLA Golu Shukla on Babu Jandel : ‘भगवान के प्रति कोई शब्द बोलेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं जूते मारेंगे..’ बाबू जंडेल के वीडियो वायरल होते ही भड़के बीजेपी विधायक

BJP MLA Pradeep Patel arrested

Modified Date: October 17, 2024 / 12:57 pm IST
Published Date: October 17, 2024 12:57 pm IST

इंदौर। BJP MLA Golu Shukla on Babu Jandel : श्योपुर विधायक कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का नशे में धुत और भगवान शंकर को गाली देने के वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इस बीच, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बाबू जैंडल के वायरल वीडियो पर बयान सामने आया है। भाजपा विधायक का कहना है कि भगवान शंकर के प्रति उन्होंने जो बात बोली मैं उसकी निंदा करता हूं। इस तरह का कृत्य यदि अब और किया जाएगा तो उसका जवाब भी दिया जाएगा। सबकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है इन विधायक को पार्टी से निकालना चाहिए। अगर वह इंदौर आए तो हम उनका मुंह काला करेंगे। इस तरह यदि भगवान के प्रति कोई शब्द बोलेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं जूते मारेंगे।

read more : Babu Jandel : ‘संविधान जलाने की धमकी, ​विधानसभा में फाड़ा कुर्ता और दी भगवान शंकर को गाली..’ कुछ ऐसे हैं बाबू जंडेल के कारनामे

भगवान शंकर को दी गाली!

हालही में श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाबू जंडेल भगवान शंकर को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि उपचुनाव को लेकर कराहल और बीरपुर में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ कार्यकर्ता बैठक में बाबू जंडेल शामिल हुए। उसके बाद रात होते ही बंद कमरे में नशे में धुत होकर भगवान शंकर को गाली दी और गंदे इंशारे भी किए।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years