BJP MP’s X Account Hacked : बीजेपी सांसद का X अकाउंट हैक, अपलोड किए गए बॉडी मसाज के वीडियो और अश्लील कंटेंट

MP Vivek Narayan Shejwalkar's X account hacked: हैकर ने सांसद शेजवलकर के एक्स अकाउंट से अश्लील कंटेंट पोस्ट किया है।

BJP MP’s X Account Hacked : बीजेपी सांसद का X अकाउंट हैक, अपलोड किए गए बॉडी मसाज के वीडियो और अश्लील कंटेंट

MP Vivek Narayan Shejwalkar's X account hacked

Modified Date: March 13, 2024 / 01:58 pm IST
Published Date: March 13, 2024 1:58 pm IST

MP Vivek Narayan Shejwalkar’s X account hacked : ग्वालियर। मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ग्वालियर से भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने सांसद शेजवलकर के एक्स अकाउंट से अश्लील कंटेंट पोस्ट किया है। स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट के साथ कई वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं। सभी पोस्ट सऊदी भाषा हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सांसद विवेक नारायण का एक्स अकाउंट सऊदी अरब के किसी हैकर ने हैक किया है।

read more : Ambikapur Crime News: थाने से लौटते ही निगरानीशुदा बदमाश ने लगाईं फांसी.. पहली बार में टूटी रस्सी तो फिर डाला फंदा.. घरवालों को बताई थी ये बात

MP Vivek Narayan Shejwalkar’s X account hacked : जानकारी अनुसार सांसद का अकाउंट साऊदी अरब के किसी हैकर ने हैक किया है। जिसमें 28 जनवरी 2024 को हैक हुए अकाउंट पर हैकर ने शेखों की तस्वीरें व कई अश्लील मसाज करती लड़की का वीडियो अपलोड किए है। इसके अलावा डांस के अश्लील गाने भी शेयर किए गए हैं।

 ⁠

 

हैरानी की बात यह है कि X अकाउंट हैक होने के बाद ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के पुराने पोस्ट नहीं दिख रहे। सिर्फ हैकर्स के ही शेयर किए गए वीडियो और फोटोज नजर आ रहे हैं। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो चुका है। हैकर्स ने अरबी भाषा में कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी पोस्ट कर डाले थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years