तहसीलदार के चेंबर में घुसा ब्लैक कोबरा, मचा हड़कंप और फिर…

तहसीलदार के चेंबर में घुसा ब्लैक कोबरा, मचा हड़कंप और फिर…

black cobra

Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 5, 2022 6:33 pm IST

Black cobra entered Tehsildar’s chamber : पन्ना – मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पन्ना टाईगर रिजर्व एवं उत्तर वन मंडल के मध्य बसे अजयगढ़ कस्बे में जंगल से भटके हुए वन्य प्राणियों विषैले जीव जंतुओं के रिहायशी घरों दुकानों खेत खलिहानों आदि में घुसने की सूचनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। वहीं आज तहसीलदार के चेंबर में ही एक ब्लैक कोबरा घुस गया जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अजयगढ़ के प्रभारी तहसीलदार सुरेंद्र कुमार द्वारा तत्काल रेंज ऑफिसर को फोन किया गया। जिनके द्वारा रेस्क्यू टीम गठित कर रवाना की गई। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और कुछ ही देर की मशक्कत के बाद ब्लैक कोबरा को काबू में कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : प्रदेश में इस दिन होगी राहुल गांधी की “भारत जोड़ो” यात्रा की एंट्री, विभिन्न मुद्दों लेकर जनता से करेंगे सीधा संवाद 

Black cobra entered Tehsildar’s chamber : रेस्क्यू टीम के सदस्य स्नेक सेवर मन्नान खान ने बताया कि यह ब्लैक कोबरा काफी विषैला सांप होता है। इसके डसने पर झाड़-फूंक में समय बर्बाद करने के बजाय तत्काल अस्पताल पहुंचना आवश्यक है, जहां उपचार की पूरी व्यवस्था रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे विषैले वन्य प्राणी यदि किसी रिहायशी क्षेत्र में घुसते हैं। तो उन्हें क्षति पहुंचाए बिना फॉरेस्ट टीम को खबर भेजनी चाहिए ताकि रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में पहुंचाया जा सके। ब्लैक कोबरा के पकड़े जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years