Gwalior Harsh Firing Video: शादी समारोह में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, युवकों के साथ महिलाओं ने भी की हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, इन लोगों पर मामला दर्ज
शादी समारोह में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, युवकों के साथ महिलाओं ने भी की हर्ष फायरिंग, Bullets were fired indiscriminately at the wedding ceremony, women and youth in celebratory firing
- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, महिला समेत 6 लोगों पर केस दर्ज।
- बदनापुरा रेड लाइट एरिया में हुई घटना, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश।
- वीडियो में पुरुषों के साथ महिला भी गोली चलाते हुए दिखाई दी।
ग्वालियरः Gwalior Harsh Firing Video: मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में शादी समारोह और अन्य उत्सवों में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई बार तो यह घातक और जानलेवा भी साबित होती है। इसके बाद भी इस पर अकुंश नहीं लग पा रहा है। इसी बीच अब एक बार फिर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बदनापुरा इलाके से एक बार फिर खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। हैरानी की बात यह रही कि फायरिंग करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
Gwalior Harsh Firing Video: सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें करीब आधा दर्जन युवक और एक महिला शादी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे थे। वीडियो के आधार पर जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि यह वीडियो पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदनापुरा इलाके का है। इसके बाद आसपास की शादियों की जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि 22 मई को अजब सिंह धनावत के दोनों बेटों की शादी में यह फायरिंग हुई थी। मामले की पुष्टि होने के बाद वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की गई। महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में धौलपुर (राजस्थान) निवासी शोहेल धनावत पुत्र बाबू धनावत और कुलदीप धनावत, बदनापुरा निवासी हेमंत उर्फ बिनू धनावत पुत्र रूपसिंह धनावत, मोनू उर्फ खरीबेदर धनावत पुत्र रूपसिंह धनावत, कालू धनावत पुत्र अजब सिंह धनावत और शीसम बाई पत्नी रूपसिंह शामिल हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आपको बता दें कि ग्वालियर का बदनापुरा इलाका लंबे समय से रेड लाइट एरिया के रूप में बदनाम है। यहां कई बार लड़कियों की खरीद-फरोख्त और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। बदनापुरा में पुलिस को दबिश देने से पहले विशेष योजना बनानी पड़ती है, क्योंकि कई बार पुलिस पर हमले भी हो चुके हैं। पुलिस अब वीडियो में दिखे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

Facebook



