Burhanpur news: सास-बहू के झगड़े का ससुर को भुगतना पड़ा खामियाजा, सुनकर रह जाएंगे दंग

सास-बहू के झगड़े का ससुर को भुगतना पड़ा खामियाजा father-in-law had to bear the brunt of saas-bahoo's fighting

Burhanpur news: सास-बहू के झगड़े का ससुर को भुगतना पड़ा खामियाजा, सुनकर रह जाएंगे दंग

Brothers killed sister's father-in-law in saas-bahoo's fighting

Modified Date: June 2, 2023 / 03:55 pm IST
Published Date: June 2, 2023 3:54 pm IST

बुरहानपुर। जिले के ग्राम मंझगाव में सास बहू के झगड़े में बहू के दो भाइयों ने मिलकर उसके ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी फरार हो गया है। बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझगाव में सास बहू के बीच झगड़ा हो गया बीच बचाव करने आये बहू कविता के ससुर परसराम पर बहू के भाई मोतीराम औऱ गुलाब ने लठ से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

Read More: सरेआम बदमाश ने महिला के साथ की ऐसी हरकत, CCTV में कैद हुई करतूत 

मामले में जानकारी देते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि इनके बीच पुरानी रंजिश भी थी। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है फरार दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। IBC24 से दिलीप बंटी नागौरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में