Centers built for applying corona booster dose in the state, so far so many

प्रदेश में कोरोना बूस्टर डोज लगाने के लिए बनाए गए सेंटर,अभी तक इतनी तादात में लग चुके है डोज

Centers built for applying corona booster dose in the state, so far so many doses have been taken

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 16, 2022/7:32 pm IST

corona booster dose : भोपाल :देश भर में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए सरकार ने जनता के लिए बूस्टर डोज़ को मुफ्त कर दिया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को इस अभियान का शुभारंभ किया। जिसके तहत मध्यप्रदेश सहित देश भर में लाखो की तादात में जनता इस वैक्सीन को लगाने के लिए स्वास्थय विभाग केंद्र पहुंची। वही अगर भोपाल की बात की जाए तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस अभियान के पहले दिन हज़ारो की संख्या में लोग स्वास्थ केंद्र पहुंचे और बूस्टर डोज़ लगवाया ।

यह भी पढ़े:Chhattisgarh-Madhya Pradesh Corona Update: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार

टीकाकरण के लिए प्रदेश ने बनाए गए 75 सेंटर

corona booster dose ; भोपाल के काटजू, बीएमएचआरसी, एम्स समेत शहर के 75 सेंटरों पर करीब 4 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। बता दें कि प्रदेश के 75 सेंटरों पर 18 लाख लोगों को 75 दिन तक मुफ्त बूस्टर डोज लगाया जाना है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि हर सेंटर पर 100 डोज का स्टॉक रखा गया है। वही मप्र में इस महा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 21 जुलाई से प्रचार- प्रसार किया जाएगा । जिसके तहत लोगो को जागरूक औऱ इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।

यह भी पढ़े: वाणी और दीक्षा लेडीज यूरोपीय टूर में संयुक्त तीसरे स्थान पर

 
Flowers