Chhatarpur Crime News : बहन के प्रेम-प्रसंग पर थी भाई को आपत्ति, प्रेमी को दी खौफनाक सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के कोटा गांव में युवक ने अपनी बहन के प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने सिर और गर्दन पर कई वार किए, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Chhatarpur Crime News : बहन के प्रेम-प्रसंग पर थी भाई को आपत्ति, प्रेमी को दी खौफनाक सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश

Vidisha News

Modified Date: November 2, 2025 / 12:17 pm IST
Published Date: November 2, 2025 12:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में युवक ने बहन के प्रेमी पर चाकू से हमला
  • सिर और गर्दन पर कई वार से युवक गंभीर घायल।
  • पुलिस ने दो आरोपियों पर FIR दर्ज की।

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक सनसनीखेस वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है ।आरोपी ने युवक के सर और गर्दन पर कई बार वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल का इलाज फ़िलहाल अस्पताल में जारी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 2 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Chhatarpur Crime News जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कोटा गांव के राजनगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी को बहन और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग का शक था, जिसके बाद उसने 22 वर्षीय अजय विश्वकर्मा पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित के सर और गर्दन पर चाकू से कई बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक लहू लुहान हो कर वहीं बेहोस हो गया।

इसके बाद आस पास के लोगो ने जब युवक को जख़्मी हालत में देखा तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पूरी घटना की सुचना परिजनों ने पुलिस को दी , जिसके बाद पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दो लोगों पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फ़िलहाल युवक की हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें :


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।