Chhatarpur News: आदिवासी युवकों के गुप्तांग में मिर्ची डाल दी मिर्ची! अर्धनग्न अवस्था में ही SP कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Chhatarpur News: छतरपुर के नौगांव थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा तीन आदिवासी युवकों के साथ गंभीर मारपीट और गुप्तांग में मिर्ची डालने का मामला सामने आया है।

Chhatarpur News: आदिवासी युवकों के गुप्तांग में मिर्ची डाल दी मिर्ची! अर्धनग्न अवस्था में ही SP कार्यालय के बाहर  प्रदर्शन

Chhatarpur News, image source: ibc24

Modified Date: July 19, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: July 19, 2025 9:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गंभीर चोटों के साथ-साथ उसके गुप्तांग में मिर्ची डालने के आरोप
  • डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार ने दिए जांच के आदेश
  • छतरपुर के एसपी कार्यालय के बाहर लाकर प्रदर्शन

छतरपुर: Chhatarpur News, छतरपुर के नौगांव थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा तीन आदिवासी युवकों के साथ गंभीर मारपीट और गुप्तांग में मिर्ची डालने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर आज भीम आर्मी ने एक बड़ा प्रदर्शन करते हुए एसपी ऑफिस के सामने धरना दिया और साथ में उन तीनों युवकों को रिक्शा में अर्धनग्न अवस्था में लेकर के आए थे। जिनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान तो हैं ही, साथ ही एक व्यक्ति प्रताप आदिवासी के कमर के निचले हिस्सों पर गंभीर चोटों के साथ-साथ उसके गुप्तांग में मिर्ची डालने के आरोप भी लगाए गए हैं।

read more: आगामी विधेयक से नियामक शब्द हटा, राष्ट्रीय खेल बोर्ड को मिले व्यापक अधिकार

गुप्तांग में मिर्ची डालने के आरोप

Chhatarpur News, नौगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर की चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शक की बिना पर पुलिसकर्मी तीन आदिवासी युवकों को ग्राम धरमपुरा से पूछताछ के लिए दिखाने लेकर आए थे। इसके बाद लगातार 4 दिन तक उनसे पूछताछ जारी रही हालांकि रात में उन्हें छोड़ दिया जाता था। चौथे दिन परिजनों के विरोध के बाद और भीम आर्मी के पदाधिकारी के थाने में पहुंचने के बाद उनको छोड़ गया, लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी एक शरीर पर गंभीर छोटे हैं और गुप्तांग में मिर्ची डाली गई है इसके बाद उन्हें छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।

 ⁠

read more:  बैंकों को साइबर खतरे के प्रति लचीलापन विकसित करने की जरूरत: डीएफएस सचिव

डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार ने दिए जांच के आदेश

Chilli was put in the private parts of tribal youth in chhatarpur, जहां से आज भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ठेले पर इन तीनों युवकों को अर्धनग्न अवस्था में ही छतरपुर के एसपी कार्यालय के बाहर लाकर प्रदर्शन किया गया। इस मामले में छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार भी इनको समझाइए देने पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद जो भी प्रदर्शन जारी रहा यह सभी प्रदर्शनकारी और पीड़ित नौगांव थाना प्रभारी व स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। जिन्होंने इनके साथ इस घटना को अंजाम दिया है। प्रदर्शन के दौरान डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार ने तीनों पीड़ितों की जांच के आदेश दे दिए हैं और इसके साथ ही नौगांव एसडीओपी ने एक बयान जारी कर नौगांव थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के इस मामले में लिप्त होना स्वीकार कर जांच के आदेश दिए हैं।

read more:  CG News: लाख कहने पर भी मायके नहीं ले जा रहा था पति, बनाता था ऐसा बहाना, पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com