School Closed Order Today: भीषण ठंड के बीच स्कूल बंद करने का फैसला.. जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें कब तक बंद रहेंगे पट

सर्दी और कोहरे के चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह फैसले लिए हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

School Closed Order Today: भीषण ठंड के बीच स्कूल बंद करने का फैसला.. जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें कब तक बंद रहेंगे पट

Jabalpur School Timing Change Latest News | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: January 16, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: January 16, 2025 9:51 pm IST

School Closed Order Issued by Collector : छतरपुर: कुछ दिनों की धूप के बाद मौसम ने फिर करवट ली है। छतरपुर सहित पूरे मंडल में मंगलवार रात से घना कोहरा छाने लगा। बुधवार सुबह हालात ऐसे हो गए कि कई क्षेत्रों में दृश्यता शून्य हो गई। ठंडी हवाओं के कारण गलन और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते, जिले में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश का आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है।

Read More: Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion: महाकुंभ में परेशान न हो छत्तीसगढ़ के लोग.. CM साय की पहल पर तैयार है “छत्तीसगढ़ पैविलियन”.. निःशुल्क ठहरने और भोजन का प्रबंध भी..

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड का कहर

 ⁠

उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण ठंड ने जनजीवन प्रभावित किया है। इन राज्यों में पहले ही स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। मकर संक्रांति के बाद कई राज्यों में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के कारण कुछ जगहों पर फिर से छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। गाजियाबाद में स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि मौसम की स्थिति बिगड़ने पर यह अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है।

दिल्ली और अन्य राज्यों में बढ़ी सर्दी की छुट्टियां

School Closed Order Issued by Collector : दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया था। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सर्दी की छुट्टियों को बढ़ाया गया था। कुछ राज्यों में जहां स्कूल 6 जनवरी से खुलने वाले थे, वहां भी ठंड के कारण छुट्टियों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया।

पटना में स्कूल खुले, लेकिन बदली समय-सारिणी

बिहार की राजधानी पटना में 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्री-स्कूल बंद रहे। हालांकि, 8वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक विशेष समय-सारिणी के तहत कक्षाएं चलाई जा रही हैं।

Read Also: Sadhvi Harsha in mahakumbh: महाकुंभ में सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया को लेकर महंत रवींद्र पुरी ने दी नसीहत, मां भगवती का रूप बताया

School Closed Order Issued by Collector : सर्दी और कोहरे के चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह फैसले लिए हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown