Chhindwara Crime News: कान और उंगलियां काटी.. गला रेतकर नोंचा शरीर! भतीजे के साथ मिलकर बहू ने सास का किया कत्ल, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

कान और उंगलियां काटी.. गला रेतकर नोंचा शरीर! Chhindwara Crime: Daughter-in-law along with her nephew killed her mother-in-law

Chhindwara Crime News: कान और उंगलियां काटी.. गला रेतकर नोंचा शरीर! भतीजे के साथ मिलकर बहू ने सास का किया कत्ल, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Chhindwara Crime News. IBC24

Modified Date: August 8, 2025 / 12:24 am IST
Published Date: August 7, 2025 10:28 pm IST

छिंदवाड़ाः Chhindwara Crime News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र में 66 वर्षीय वृद्धा विमला सनोडिया की निर्मम हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात मृतका की ही बहु और उसके भतीजे द्वारा रची गई साजिश का नतीजा निकली। फिलहाल पुलिस मामले में आऱोपियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Raipur Crime News: रायपुर में बीच सड़क पति ने पत्नी को दौड़ाकर मारा चाकू, चाकू फेंककर फरार हुआ आरोपी 

Chhindwara Crime News: मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि परासिया के वार्ड नंबर 16 न्यू चीफ हाउस इलाके में अशोक शर्मा के घर के पास स्थित एक मकान में महिला विमला बाई पति स्व. द्वारकाप्रसाद सनोडिया (66 वर्ष) खून से लथपथ हालत में मृत मिली हैं। वह अपने मकान के बीच वाले कमरे में सोफे पर मृत पाई गईं। गले में धारदार हथियार से चोट थी और आसपास खून फैला हुआ था।किचन की गोदरेज अलमारी खुली मिली और घर का सामान अस्त-व्यस्त था, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि हत्या से पहले लूटपाट की गई। पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों के साथ जांच शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गएसंदेही अभिषेक श्रीवास्तव की गतिविधियां कैमरे में कैद हुईं। पूछताछ में अभिषेक ने पूरे अपराध की साजिश कबूल की।

 ⁠

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना के तहत 100 पुलों का होगा निर्माण, मिली 375 करोड़ रुपए की स्वीकृति, सीएम साय ने पीएम मोदी और मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार 

हत्या और लूट करने की थी साजिश

उसने बताया कि मृतका की बहू कल्पना सनोडिया से उसका पुराना परिचय था और उसने कल्पना से उधार लिए पैसे लौटाने में असमर्थता जताई थी। इसी के चलते कल्पना और अभिषेक ने मिलकर विमला सनोडिया के घर लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार, 4 अगस्त को अभिषेक ने अपने तीन साथियों रहीम, भूरा और नाहिद के साथ मिलकर पहले रैकी की और अगले दिन 5 अगस्त को तीनों ने घर में घुसकर विमला सनोडिया की हत्या कर दी और घर से आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी चार अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।