All Meat Shops Closed: आज से 21 दिनों तक बंद रहेंगी सभी चिकन-मटन की दुकानें, प्रशासन ने इस वजह से उठाया सख्त कदम
All Meat Shops Closed: आज से 21 दिनों तक बंद रहेंगी सभी चिकन-मटन की दुकानें, प्रशासन ने इस वजह से उठाया सख्त कदम
All Meat Shops Closed| Photo Credit: IBC24 File Image
अजय द्विवेदी, छिंदवाड़ा। All Meat Shops Closed: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। शहर की दो चिकन दुकानों पर बिल्लियों के सैंपल H5N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। संक्रमित क्षेत्रों में 21 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन दुकानों को सील कर दिया गया है।
Read more: Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ का पांचवा अमृत स्नान आज.. संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
बिल्लियों के सैंपल में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि
दरअसल, शहर के विक्की चिकन शॉप और नॉवेल्टी चिकन शॉप में बिल्लियों के सैंपल में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है, इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन दुकानों और आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। नगर निगम के वार्ड नंबर 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया है। पूरे नगर निगम क्षेत्र और ग्राम पंचायत लिंगा को निगरानी क्षेत्र में रखा गया है।
Read more: MAKAUT Exam Postponed: रद्द हुई विश्वविद्यालय की परीक्षा, कक्षाओं को भी किया गया स्थगित, जानें क्या है वजह
प्रशासन ने उठाए ये कदम
पूरे देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। बिल्ली के सैंपल में H5N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्रों में 21 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन की दुकानों को सील कर दिया है। सभी चिकन दुकानें और पोल्ट्री फॉर्म तत्काल बंद कर दिए गए हैं। चिकन और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री व परिवहन पर रोक लगा दी गई है। संक्रमित क्षेत्र की सभी मुर्गियों और उनके उत्पादों को नष्ट करने का आदेश दिए हैं।

Facebook



