Chhindwara Death News: दूषित कफ सिरप के चलते एक और मासूम की जिंदगी छिनी, किडनी फेलियर से हुई मौत, सभी मृतकों को 4-4 लाख देगी सरकार…
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जहरीली सिरप के चलते एक और बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद कॉल्ड्रिफ कफ सिरप के चलते होने वाली मौतों की संख्या अब 11 हो गई है।
Chhindwada Death News
- छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से अब तक 11 बच्चों की मौत
- 'Coldrif' सिरप को पूरे मध्यप्रदेश में किया गया बैन
- कफ सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित कंपनी द्वारा निर्मित
Chhindwada Death News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जहरीली सिरप के चलते एक और बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद कॉल्ड्रिफ कफ सिरप के चलते होने वाली मौतों की संख्या अब 11 हो गई है।
मामले में हुई 11वी मौत
जी हां जहरीली कफ सिरप के सेवन से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। हाल ही में दिव्यांश सूर्यवंशी नामक एक और बच्चे की मृत्यु के बाद इस त्रासदी ने एक बार फिर सभी को झकझोर कर रख दिया है। जहरीली कफ सिरप ‘कॉल्ड्रिफ’ (Coldrif) के कारण हो रही इन मौतों के बाद राज्य सरकार और प्रशासन हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित एक फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित किया गया था।
सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख देगी सरकार
Chhindwada Death News: बच्चों की लगातार हो रही मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सिरप की बिक्री पर प्रदेशभर में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। राज्य सरकार ने न सिर्फ तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था, बल्कि खुद भी उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है।
पूर्व सीएम का भी आया बयान
वहीं दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने इसे ‘मानव निर्मित त्रासदी’ करार देते हुए कहा है कि यह महज़ एक दुर्घटना नहीं है, बल्कि सरकार की लापरवाही और नकली दवाओं की खुलेआम बिक्री का नतीजा है। कमलनाथ ने मांग की है कि प्रत्येक मृत बच्चे के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए और जो बच्चे अभी बीमार हैं, उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभी भी कई परिवार अपने खर्च पर बच्चों का इलाज करा रहे हैं, जबकि सरकार की ओर से पर्याप्त सहायता नहीं दी गई है।
Chhindwada Death News: इस मामले ने न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को दहला दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि कफ सिरप में मौजूद जहरीले तत्वों के कारण बच्चों के शरीर में किडनी फेलियर हुआ, जिससे उनकी मौत हुई। फिलहाल राज्य सरकार ने संबंधित फार्मा कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और दोषियों को किसी भी हालत में न बख्शने की बात कही है।

Facebook



