Chhindwara News: जिले में हुआ हरदा विस्फोट जैसा मामला, MPIB के एरिया स्टोर में लगी भीषण आग, मंजर देख लोगों में फैली दहशत

Chhindwara News: जिले में हुआ हरदा विस्फोट जैसा मामला, MPIB के एरिया स्टोर में लगी भीषण आग, मंजर देख लोगों में फैली दहशत

Chhindwara News: जिले में हुआ हरदा विस्फोट जैसा मामला, MPIB के एरिया स्टोर में लगी भीषण आग, मंजर देख लोगों में फैली दहशत

Chhindwara News

Modified Date: February 8, 2024 / 02:21 pm IST
Published Date: February 8, 2024 2:12 pm IST

अजय द्विवेदी, छिंदवाड़ा।

Chhindwara News: छिंदवाड़ा शहर से लगे चंदनगाँव स्थित एमपीईबी के एरिया स्टोर में आज सुबह लगभग 5 बजे अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर मनोज पुष्प, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और एमपीईबी की टीम मौके पर पहुंची और प्रशासनिक तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। स्टोर में एमपीईबी के ट्रांसफार्मर सहित फ्यूल और काफी सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ है। आसपास रिहाशयी इलाका है। प्रशासनिक तत्परता और सूझबूझ से समय पर आग नियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा टल गया।

Read More: Ambikapur News: नाबालिग की आत्महत्या के मामले में आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार, मामले में प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दी ये चेतावनी 

 ⁠

Chhindwara News: कार्यपालन अभियंता एरिया स्टोर छिंदवाड़ा एमपीईबी एस.बी. सिंह ने बताया कि सुबह के समय अचानक आग लगने का पता चलने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद तत्काल मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमें और एमपीईबी के अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी पहुंचे। उनके समन्वय से छिंदवाड़ा नगर निगम के साथ ही चौरई, परासिया और अमरवाड़ा आदि से 12 फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को शीघ्र नियंत्रित किया जा सका।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में