Cough Syrup News: कफ सिरप नहीं मौत… अब आयुर्वेदिक दवा ने ली मासूम की जान, छिंदवाड़ा के जाने माने मेडिकल स्टोर से ली थी सिरप…

छिंदवाड़ा ज़िले के बिछुआ इलाके में आयुर्वेदिक कफ सिरप पीने से 5 महीने की एक मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर लोगों के दिलों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है।

Cough Syrup News: कफ सिरप नहीं मौत… अब आयुर्वेदिक दवा ने ली मासूम की जान, छिंदवाड़ा के जाने माने मेडिकल स्टोर से ली थी सिरप…

Cough Syrup News

Modified Date: November 4, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: November 4, 2025 11:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ क्षेत्र में आयुर्वेदिक सिरप पीने से 5 महीने की बच्ची की मौत।
  • सिरप स्थानीय कुठेरे मेडिकल स्टोर से खरीदा गया था।
  • पुलिस ने देर रात मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया।

Cough Syrup News: छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। कुछ ही हफ्ते पहले जहां नकली कफ सिरप पीने से 24 से ज़्यादा बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था, वहीं अब उसी ज़िले के बिछुआ इलाके में आयुर्वेदिक कफ सिरप पीने से 5 महीने की एक मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर लोगों के दिलों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है।

सिरप पीने के बाद बिगड़ी तबियत

Cough Syrup News: मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार ने अपनी बच्ची को खांसी और ज़ुकाम की समस्या होने पर पास के एक स्थानीय मेडिकल स्टोर से आयुर्वेदिक कफ सिरप खरीदा था। बताया जा रहा है कि सिरप पीने के कुछ ही समय बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हरकत में प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। देर रात पुलिस ने कुठेरे मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया और दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं, आयुष विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिरप के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। अब यह जांच की जा रही है कि आखिर सिरप में कौन-सा तत्व था, जिसने बच्ची की जान ले ली।

 ⁠

संबंधित बैच और ब्रांड की दवाओं की बिक्री पर रोक

Cough Syrup News: जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। छिंदवाड़ा कलेक्टर ने कहा है कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, तब तक संबंधित बैच और ब्रांड की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की संयुक्त टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह सिरप मानक गुणवत्ता का था या उसमें किसी प्रकार की मिलावट की गई थी।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी रोष है। लोगों का कहना है कि पहले भी नकली सिरप की वजह से कई मासूमों की जान जा चुकी है, फिर भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बने हुए हैं। बिछुआ और आसपास के इलाकों में अब लोग बच्चों को किसी भी तरह की सिरप देने से डर रहे हैं।

वहीं, पुलिस का कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह सिरप किस कंपनी का था, कहां से आया था और क्या इसके पास आवश्यक लाइसेंस और बैच नंबर थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि दवाई बिना डॉक्टर की पर्ची के बेची जा रही थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।