#IBC24 Jansamwad chhindwara

#IBC24 Jansamwad: IBC24 के तीखे सवालों पर नकुल नाथ के मीठे जवाब, राजनीति से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर किए कई बड़े खुलासे, देखें…

#IBC24 Jansamwad chhindwara IBC24 के तीखे सवालों पर नकुल नाथ के मीठे जबाव, राजनीति से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर किए कई बड़े खुलासे, देखें...

Edited By :   Modified Date:  August 21, 2023 / 05:07 PM IST, Published Date : August 21, 2023/5:03 pm IST

#IBC24 Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 21 अगस्त 2023 सोमवार को रविवार को दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा के शांति नाथ लॉन में किया जा रहा है।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के तीसरे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में लोकसभा सांसद नकुल नाथ जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिए। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस दौरान उनसे पूछा गया कि उनका छिंदवाड़ा को लेकर क्या विजन और छिंदवाड़ा कितने मायने रखता है। इसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि मैं सबसे पहले बात कमल नाथ की करना चाहता हूं। उन्होंने छिंदवाड़ा को हमेंशा एक मिश के रूप में दिखा है। और मेरा भी बचपन से ही छिंदवाड़ा के लोगों के साथ परिवारिक संबंध रहा। ये बात सहीं है कि कमलनाथ ने देशभर में छिंदवाड़ा मॉडल को फेमस किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सभी लोग उनकी तुलना कमल नाथ से ही करते है।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: आगे उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी के साथ पुराने 42 साल का रिश्ता रहा है। मुझे तो केवल चार साल हुए है राजनीति में सांसद बने हुए। जब मैं सांसद चुना था तब मैनें छिंदवाड़ा की जनता को कहा था मैं छिंदवाड़ा को एक एजुकेशन हब और मेडिकल हब के तौर पर देखना चाहता हूं। जब 15 महीने की सरकार थी तब छिंदवाड़ा तेजी से इस विषय में आगे बढ़ रहा था। लेकिन सरकार जाने के बाद वर्तमान की सरकार ने छिंदवाड़ा की सरकार के साथ धोखा किया, सौतेला व्यवहार किया। जितनी भी फंडिग कांग्रेस की सरकार के समय छिंदवाड़ा को मिली थी वह सारी योजनाओं पर रोक लगा दिया गया। बीजेपी की सरकार ने पर्सनल टरगेट किया।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र भी ताफी चर्चा का विषय बना था। जिसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि हायर एजुकेशन और सेंट्रल एजुकेशन का बहुत बुरा हाल है। आगे उन्होंने आरोप लगाते हिए कहा कि मैंने पूरा एमपी घूमा सिर्फ छिंदवाड़ा से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हमारे 1200 बेड वाले मेडिकल कॉलेज को 200 बेड का मेडिकल कॉलेज कर दिया गया। लेकिन अब कुछ ही महीनों की बात है। इसके बाद 2023 में कांग्रेस की सरकार आएगी।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: जब नकुल नाथ से पूछा गया कि आपका एक बयान काफी चर्चा का विषय बना रहा जिसमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बनने का दावा आपने किया। उसके बाद से लगातार सियासी घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद लगातार बीजेपी नेता लगातार कैंपेनिंग कर रही है इसको किस तरह से देखते है। जिसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि वह छिंदवाड़ा को घेरना चाहते है लेकिन कमलनाथ छिंदवाड़ा के लोगों के दिल में बसे हुए है। वो जितना चाहे घेराव करना चाहें कर ले हमारा छिंदवाड़ा के साथ पारिवारिक संबंध है।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ए बार फिर सीएम छिंदवाड़ा आने वाले है माना जा रहा है कि वो कुछ योजना की शुरूआत भी करने जा रहें है क्या वो पॉलिटिकल है। इसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि शिवराज जी घोषणा वीर के नाम से जाने जाते है। यहां आकर वह फिर कोई घोषणा कर देंगे। इनकी 200 महीने की सरकार में 215 घोटाले जनता के सामने लाए है।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कमलनाथ को हनुमान जी के भक्त माने जाते है आप किसके भक्त है। इसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि मैं हनुमान भक्त भी हूं मैं शिव भक्त भी हूं। आगे उनसे पूछा गया कि अब जल्द ही छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने जा रही है इस पर नकुल नाथ ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा ने हिंदू एजेंसी का ठेका ले रखा है क्या? अगर यहां कथा कराई जाती है तो मन में आस्था और श्रद्धा है इसलिए कराई जाती है और जिले की जनता की काफी समय से मांग थी कि बागेश्वर महाराज और प्रदीप मिश्रा की कथा यहां हो जिसके बाद बागेशवर महाराज की कथा हो चुकी है आने वाले समय में प्रदीप मिश्रा की कथा का भी आयोजन 5 सितंबर से 10 सितंबर तक किया जाएगा।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बार-बार जब हिंदूजम को लेकर सवाल उठाए जाते है तो किसी को तकलीफ होती है क्या? इसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि भाजपा को इससे जरूर तकलीफ हो रही है। वो सोचते है कि हिंदू धर्म का ठेका उन्होंने लेकर रखा है। जय सिया राम हमारा नारा है और जय श्री राम बीजेपी का नारा है। आगे नकुल नाथ ने कहा कि इसे आप चुनाव से मत जोड़िए। जब सिमरिया मंदिर की स्थापना हुई थी उस समय कोई चुनाव नहीं था। इनकथआओँ का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। जब बागेश्वर धाम के बाबा का समय मिला तब कथा कराई।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस दौरान जब हमारे संवाददाता विजेंद्र पांडे ने नकुल नाथ से जामसावरी में बनाए जाने वाले हनुमान लोक के बारे में पूछा जिसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि आपको जामसावरी मंदिर के इतिहास की जानकारी नहीं होगी। शिवराज जी 4 बार आकर वहा घोषणआ करके चले गए और इस बार भी आएंगे घोषणआ करके चले जाएंगे।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: 2018 के चुनाव नतीजों की बात की जाए तो कांग्रेस पार्टी ने महाकौशल में 38 सीटों में से 24 सीटे जितने का करिश्माई आकड़ा पार्टी ने हासिल किया था। सत्ता की राह महाकौशल ने खोली थी। इस बार के विस का क्यो रोड मैप रहने वाला है? इसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि महाकौशल पिछले चुनाव से भी अच्छा रिजल्ट इस बार देगी। पिछली बार हम विंध्य में थोड़ा पीछे रह गए थे लेकिन इस बार हम विंध्य में भी अच्छा प्रदर्श करेंगे और ग्वालियर-चंबल को पूरा साफ करेंगे।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: क्या कांग्रेस के पास है सिंधिया का विकल्प? इसका जबाव देते हुए नकुल नाथ ने कहा कि मैं कोई हवा हवाई बात नहीं कर रहा हूं। पूरा विशलेषण करके ही इस बात का दावा कर रहा हूं कि इस बार ग्वालियर-चंबल के सारे बड़े नेता साफ हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने इस विस चुनाव में 150 से उपर सीटें जीतने का दाव किया। इस दौरान हमारे संवाददाता ने सवालों की बौछार की उनसे पूछा गया कि-

– इस दौर के युवा जो राजनीति में आना चाहते है उनके लिए क्या सलाह देंगे, जो ये सोचते है कि विवादित बयान देकर सुर्खियों में आया जा सकता है।
– अच्छा खासा फैमिली बिजनेस होने के बाबजूद कब महसूस हुआ कि आपको राजनीति में आने की आवश्यकता है?
छिंदवाड़ा मॉडल 2.o को कारगर बनाने के लिए क्या कुछ कर रहें है?
– 5 साल पहले पीएम मोदी ने स्किल इंडिया की बात कही थी लेकिन आप छिंदवाड़ा की जनता से पूछिए यहां 15 साल पहले स्किल सेंटर खुल गए थे?
– फैमिली बिजनेस, राजनीति और कमलनाथ से कांप्टीश ये सारे प्रेशर को कैसे हेंडल करते है?
– पत्नी के खिलाफ जाकर राजनीति में आए सांसद नकुलनाथ’ निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया
– इस दौरान नकुल नाथ से उनकी हॉवी के बारे में भी पूछा गया जिसका उन्हों एक लाइन में जबाव दिया।
– बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, कांग्रेस कब पहली लिस्ट जारी करने वाली है?
– बीजेपी के रिपोर्ट कॉर्ड को लेकर दिया बेवाक जबाव?

इन सभी सवालों का लोकसभा सांसद नकुल नाथ ने बड़े ही बेवाकी से जबाव दिए। इसका पूरा वीडियो देखें यहां-

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें