Chhindwara Truck Accident: छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसे की खबर! ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
छिंदवाड़ा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
chhindwara news/ image source: IBC24
- छिंदवाड़ा दमुआ-सारणी रोड पर ट्रक पलटा
- सीमेंट से लदा ट्रक हुआ अनियंत्रित, दो की मौत
- चार लोग घायल, एक की हालत गंभीर
Chhindwara Truck Accident: छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दमुआ–सारणी मार्ग पर सीमेंट से लदा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के पलटते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
सीमेंट से लदा ट्रक पलटा
Chhindwara Truck Accident: प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक तेज रफ्तार में दमुआ-सारणी रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटते ही उसके नीचे दबने और आसपास गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही दमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत दमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
दमुआ थाना क्षेत्र की घटना
Chhindwara Truck Accident: हादसे के बाद दमुआ-सारणी मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके से ट्रक को हटवाकर सड़क को साफ कराया और आवागमन बहाल किया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन का असंतुलित होना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें :-
Shivpuri News: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने खुद के शरीर का कांटा ये अंग, आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती
Keshkal Rape News: केशकाल में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, बच्ची के साथ राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी

Facebook



