Chhindwara Well Accident Update: खुनाझिर हादसे पर बड़ा अपडेट.. कुएं में अटकी तीन मजदूरों की जान, 14 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Chhindwara Well Accident Update: खुनाझिर हादसे पर बड़ा अपडेट.. कुएं में अटकी तीन मजदूरों की जान, 14 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Chhindwara Well Accident Update। Photo Credit: IBC24
Chhindwara Well Accident Update: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर गांव में बीते मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन कुएं की दीवार धंस गई। घटना में तीन लोग मलबे में दब गए हैं। फिलहाल कुएं में दबे तीन मजदूरों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल है, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Read More: MP CG Today Weather Update: प्रदेश में तीसरी बार गिरेगा मावठा.. इन हिस्सों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश, 30 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी
पत्थरों के बीच फंसे मजदूर
बता दें कि, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम शाम 5 बजे से लगी हुई है। लेकिन, अब तक एक भी मजदूर बाहर नहीं आ पाए हैं। बताया जा रहा है कि, तीनों मजदूर पत्थरों के बीच में फंसे हैं। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि, तीनों मजदूरों से बात हो रही है। प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। चिकित्सा संबंधी तमाम उपकरण मौके पर मौजूद है। तीनों मजदूर सीहोर के बुधनी के रहने वाले हैं।
Read More: Vice President Dhankhar CG Visit: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
कैसे हुआ हादसा?
ग्रामीणों ने बताया कि, कुआं काफी पुराना था। खेतों में सिंचाई के लिए पानी कम पड़ने की वजह से ब्लास्टिंग कर उसे गहरा किया जा रहा था। उसी मलबे को निकालने का काम मजदूर कर रहे थे, लेकिन कुआं पुराना और कच्चा बना होने की वजह से ब्लास्टिंग के कारण और भी कमजोर हो गया था। मजदूर मशीन की सहायता से मलबा खाली कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

Facebook



