मंकीपॉक्स के बाद अब चिकनपॉक्स के लिए एडवायजरी जारी, प्रदेश के 7 जिलों में 31 केस, प्रशासन में हड़कंप
Chickenpox: advisory issued for chickenpox, 31 cases in 7 districts : मंकीपॉक्स के बाद अब चिकनपॉक्स के लिए एडवायजरी जारी, 7 जिलों में 31....
Chickenpox cases today 2022 : भोपाल। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स के बाद अब चिकन पॉक्स को लेकर भी एडवायजरी जारी कर दी है। दरअसल पिछले 1 महीने में भोपाल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, नीमच, धार और खंडवा से करीब 31 केस सामने आएं है जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य आयुक्त ने एडवायजरी जारी करते हुए सभी सीएमएचओ (CMHO) को सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ये हैं चिकनपॉक्स के लक्षण
चिकनपॉक्स के लक्षण, फैलाव, रोकथाम और इलाज के लिए एडवायजरी जारी की गयी है जिसके मुताबिक यदि किसी भी बच्चे या वयस्क व्यक्ति के शरीर में छोटे-छोटे दाने, बुखार, सिरदर्द, भूख में कमी, थकान जैसे लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत आइसोलेट करके उसका इलाज शुरू किया जाएं। मरीज को हवादार कमरे में रखे, शरीर में खुजली से राहत के लिए पानी में नीम की पत्तियां डालकर स्नान कराएं, मरीज की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।
Read More : GSEB HSC Result 2022: 12वीं जनरल स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम घोषित, यहां करें चेक
बता दें चिकन पाक्स का संक्रमण 4 से 7 दिन तक रहता है। इसके साथ भी जिस इलाके से मरीज मिला है वहां एक्टिव केस सर्वे करवाया जाएं और फीवर विथ रेशेस के केसों की जानकारी आईएचआईपी प्लेटफॉर्म के पी फॉर्म में दर्ज करें। इसके अलावा रेपिड रिस्पॉंस टीम को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए है।

Facebook



