जल्द स्कूलों का दौरा करेगा बाल अधिकार संरक्षण आयोग, इस दिन से होगी बैग बस्ता अभियान की शुरुआत

Child Rights Protection Commission will visit schools soon, Bag Basta campaign will start from this day

जल्द स्कूलों का दौरा करेगा बाल अधिकार संरक्षण आयोग, इस दिन से होगी बैग बस्ता अभियान की शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 30, 2022 5:43 pm IST

Child Rights Protection Commission will visit schools: भोपाल : मध्यप्रदेश में नई स्कूल बैग पॉलिसी लागू होने के बाद एक बार फिर से बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों के स्कूल बैग के वजन को लेकर बैग बस्ता अभियान के तहत तीसरे चरण की शुरूआत अक्टूबर महीने में करने जा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल के स्कूलों में इस बार शिक्षा विभाग की टीम भी आयोग की टीम के साथ मिलकर स्कूल बैग के वजन की जांच करेंगी। साथ ही बैग का वजन तय मानक के मुताबिक न होने पर स्कूल प्रबंधन पर चालानी कार्रवाई भी की जाएंगी..इस बारे में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने बताया कि पिछले 2 चरणों में अभियान का काफी असर देखने को मिला। कई स्कूलों ने एक दिन बैग फ्री डे रखने का फैसला लिया है। तो वही कई स्कूलों ने बैग रखने के लिए रैक की व्यवस्था भी की है पर अब भी कई स्कूल पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे है। जिसके लिए अक्टूबर महीने में बैग बस्ता अभियान के तहत निरीक्षण किया जाएगा और स्कूल पॉलिसी का पालन नहीं करने वालों पर आयोग द्वारा सख्त कार्यवाई की जाएंगी।

यह भी पढ़े; T20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें ICC ने कितनी रखी है प्राइज मनी

 

 ⁠


लेखक के बारे में